बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और एक्ट्रेस तब्बू काफी अच्छे दोस्त हैं। दोनों कई फिल्मों में साथ काम भी कर चुके हैं। एक वक्त पर दोनों की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद भी किया था। जहां तब्बू के दोस्त अजय देवगन शादी शुदा हैं तो वहीं 48 साल की एक्ट्रेस ने आजतक शादी नहीं की है। पिछले साल दोनों फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ में एक बार फिर साथ नजर आए थे। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान जब तब्बू से मीडिया ने बार-बार उनकी शादी को लेकर सवाल पूछा तो, एक्ट्रेस ने तो बात को टालने की कोशिश की लेकिन अजय देवगन चुप नहीं रहे और उन्होंने तब्बू के बदले उनकी शादी ना होने की वजह बताई।
अजय देवगन ने बताया कि तब्बू ने मेरी वजह से आजतक शादी नहीं की है। क्योंकि वो बिलकुल मेरे जैसा जीवनसाथी चाहती हैं जो उन्हें आजतक नहीं मिला है। हालांकि अजय ने उस वक्त ये बात हंसते हुए कही थी। लेकिन इससे पहले एक इंटरव्यू में तब्बू ने भी बताया था कि, वो अगर सिंगल हैं तो उसके पीछे सिर्फ अजय देवगन का हाथ है। उन्होंने कहा था, मैं और अजय एक दूसरे को काफी सालों से जानते हैं। वह मेरे कजिन समीर आर्य के पड़ोसी और करीबी दोस्त हैं। वह मेरे उन दिनों का हिस्सा हैं जब मैं बड़ी हो रही थी और हम दोनों का रिश्ता वहीं से है।
इसके अलावा तब्बू ने कहा था, जब वो युवा थीं तब समीर और अजय उनपर नज़र रखा करते थे, उनके पीछे घूमा करते थे और जो लड़का तब्बू से बात करने की कोशिश करता था उसे पीटने की धमकी देते थे। वो दोनों बहुत बड़े बदमाश थे। उन्होंने कहा था, आज अगर वो सिंगल हैं तो सिर्फ अजय देवगन की वजह से ही हैं। वो चाहती हैं कि अजय को अपने किए पर अफसोस हो। इसके अलावा तब्बू ने बताया था कि उन्होंने अजय देवगन से कहा है कि उनके लिए कोई लड़का ढूंढ दे जिससे वो शादी कर सकें।
बता दें अजय देवगन और तब्बू पहली बार साल 1994 में आई फिल्म ‘विजयपथ’ में एकसाथ नज़र आए थे। फिल्म तो हिट साबित हुई ही थी, साथ में इसके गाने और दोनों की जोड़ी को भी खूब सराहा गया था। इसके अलावा सोशल लाइफ में कम एक्टिव रहने वाले अजय देवगन अपनी दोस्त तब्बू से काफी हंसी-मज़ाक करते नज़र आते हैं कुछ वक्त पहले उन्होंने अपनी और तब्बू की एक काफी पुरानी तस्वीर सोशल मीडिय पर शेयर की थी। वहीं तब्बू भी अजय को अपना इंडस्ट्री में सबसे अच्छा दोस्त मानती हैं और उन पर पूरा भरोसा करती हैं।