बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन को हाल ही में ‘बिग बुल’ में देखा गया था। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ भी हुई थी। इसके अलावा, उन्होंने अपने करीब दो दशक लंबे करियर में अलग-अलग किरदार निभाए हैं। इसमें कुछ किरदार को काफी सराहा गया तो कुछ को जनता ने पसंद नहीं किया था। अभिषेक ने करीना कपूर के साथ फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में अभिषेक के साथ करीना कपूर नज़र आई थीं।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in

अभिषेक बच्चन ने कई सालों बाद खुलासा किया है कि वह उस फिल्म के लिए तैयार नहीं थे। आरजे सिद्धार्थ कनन ने अभिषेक से इसके कारण के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘आमतौर पर, मुझे अफसोस होता नहीं है। लेकिन मुझे अफसोस है कि मैंने डेब्यू किया और वो भी उस हालात में जब मैं इसके लिए बिल्कुल नहीं था। मुझे लगता है कि मैं ग्रेट जेपी दत्ता के साथ काम करने के लिए तैयार नहीं था। आपको अपनी पहली फिल्म में ऐसे सम्मानित निर्देशक के साथ काम करने का मौका मिलता है, आपको उस चुनौती और उस सम्मान के लिए तैयार रहने की जरूरत है।’

अभिषेक ने आगे कहा था, ‘मुझे उसके लिए और अधिक तैयार रहना चाहिए था। मैं बेहतर हो सकता था। मुझे लगा कि मैं जेपी साहब के लिए एक अभिनेता के रूप में बहुत कम तैयार हूं। वह परिवार है और मैं उससे प्यार करता हूं। लेकिन मैंने उससे बहुत कुछ सीखा। अगर मैं उस समय इतना तैयार होता तो एक अभिनेता के तौर पर कभी कुछ नहीं सीख पाता। मुझे लगता है कि ये जरूरी नहीं है कि आप कैसे शुरू करते हैं, लेकिन आप कैसे समाप्त करते हैं। लेकिन आपकी शुरुआत इस बात का एक बड़ा हिस्सा तय करती है कि आप कैसे खत्म करने जा रहे हैं।’

अभिषक ने बताया, ‘क्योंकि मेरी शुरुआत तैयारी के नजरिए से बहुत अस्थिर थी, इसने मुझे खुद को तैयार करने में बहुत मदद की थी। अवॉर्ड हर एक्टर के लिए महत्वपूर्ण होता है। उनके अनुसार अगर किसी ने कहा कि उन्हें इसपर यकीन नहीं है, तो ऐसा इसलिए कहते हैं क्योंकि उन्हें मिलता नहीं है। किसी भी आर्टिस्ट के लिए उनके काम की तारीफ ही अवॉर्ड होती है। क्योंकि वे एक तारीफ के लिए काफी मेहनत करते हैं। यही इनका बिजनेस है।’