अभय देओल ने फेसबुक के जरिए फेयरनेस ब्रांड्स को एंडोर्स करने वाले सेलेब्स पर निशाना साधा है। इस लिस्ट में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, सोनम कपूर, शाहिद कपूर शामिल हैं। गोरी और काले रंग पर अपने विचार रखते हुए अभय ने कहा, फेयरनेस क्रीम के एड ना केवल बिना सोचे समझे कुछ भी दावे करते हैं। बल्कि यह आइडिया बेचते हैं कि गोरा रंग काले रंग से बेहतर है। इन कंपनियों के टॉप पर बैठे कोई अधिकारी आपको यह नहीं बताएंगे कि यह गलत और नस्लीय हैं।
अभय ने कहा, आप लोगों को इस आइडिया को स्वीकार करना बंद करना चाहिए कि किसी एक प्रकार की त्वचा दूसरी से बेहतर है। दुर्भाग्य की बात है कि अगर आप मैट्रीमोनियल साइट्स पर भी देखें तो किसी के शरीर की बनावट और रंग के बारे में किस तरह बताया जाता है। किसी की त्वचा के रंग को बताने के लिए डस्क शब्द का इस्तेमाल किया जाता है।
अभय केवल इतने में ही नहीं रुके। इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक स्टार्स की तस्वीरें शेयर कीं। जिनमें वह अलग-अलग प्रोडक्ट्स के लिए मॉडलिंग करते दिख रहे थे।