दुनिया भर में खतरनाक kiki चैलेंज को लेकर लोगों के बीच क्रेज काफी बढ़ गया है। कई लोगों ने kiki चैलेंज पूरा करते हुए अपना वीडियो अब तक सोशल मीडिया पर डाला है। हालांकि कई देशों की पुलिस ने लोगों को इस खतरनाक चैलेंज से दूर रहने की सलाह दी है। इस बीच बॉलीवुड अभिनेता अभय देओल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर कहा है कि बॉलीवुड ने बरसों पहले ही kiki चैलेंज पूरा किया है। दरअसल अभिनेता ने फिल्म शान का मशहूर गाना ‘जानू मेरी जान’ का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा कि ‘नहीं जानता कि क्यों दुनिया अब kiki चैलेंज को लेकर इतना क्रेजी हो गई है। हिंदी सिनेमा ने बरसों पहले यह कर लिया है।’

आपको बता दें कि फिल्म के इस गाने में अभिनेता ऋषि कपूर सड़क पर चल रही बस के बाहर डांस करते नजर आ रहे हैं। दरअसल शान फिल्म के इस गाने के सीन में फिल्म की अभिनेत्री ऋषि कपूर से नाराज होकर बस में बैठ गई हैं और शशि कपूर उन्हें मनाने के लिए गाना गा रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि अभय देओल ने जो वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है उसके वीडियो में फिल्म के गाने की जगह सिंगर रैपर ड्रैक का गाना ‘इन माइ फीलिंग्स’ गाना बज रहा है।

आपको बता दें कि सबसे पहले मशहूर कॉमेडियन शिग्गी ने सिंगर रैपर ड्रैक के गाने ‘इन माइ फीलिंग्स’ गाने पर डांस किया था। इसके बाद kiki चैलेंज के तहत कई लोगों ने चलती गाड़ी से नीचे उतरकर डांस किया और फिर चलती गाड़ी में ही बैठते हुए अपना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। यह भी बता दें कि इस खतरनाक kiki चैलेंज को पूरा करते वक्त अब तक कई लोग हादसे का शिकार भी हो चुके हैं।