बॉलिवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को रिलीज हुए लगभग अरसा होने वाला है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। आमिर अतीत में इस फिल्म को लेकर दर्शकों से कई बार माफी भी मांग चुके हैं। लेकिन ऐसा लगता है कि लोग अभी भी उन्हें माफ करने को तैयार नहीं हैं। दरअसल आमिर ने श्वेतांबर जैन समाज के महापर्व पर्युषण के खत्म होने पर ‘मिच्छामी दुखम’ नाम से एक पोस्ट लिखा। इसका मतलब होता है अगर मैंने कभी भी जानबूझकर और अनजाने में दुख पहुंचाया हो तो या दिल दुखाया हो मैं हाथ जोड़कर सिर झुकाकर आपसे माफी मांगता हूं। कृप्या मुझे क्षमा करें।’ आमिर की इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं।

लोग कर रहे ट्रोलः दरअसल लोग उनकी पोस्ट को ठग्स ऑफ हिंदोस्तान बनाने की माफी के तौर पर ले रहे हैं और ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने उनके ट्वीटर हैंडल पर लिखा,’ अच्छा ठीक है माफ किया, लेकिन दोबारा #ठग्स ऑफ हिंदोस्तान जैसी घटिया मूवी मत बनाना। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा,’ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के टिकट के पैसे वापस कर दो बस।’ वहीं एक अन्य ट्वीटर यूजर ने लिखा,’ पर सर एक कंडीशन है, दोबारा ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ जैसी फिल्म मत बनाना।’

screenshot
अपने पोस्ट को लेकर आमिर खान ट्वीचर पर हुए ट्रोल

National Hindi News, Top Headlines 5 September Live Updates: तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

पुरानी फ्लॉप फिल्मों को भी नहीं बख्शाः ट्रोलर्स ने आमिर को उनकी पुरानी फ्लॉप फिल्मों के लिए भी नहीं बख्शा और धूम 3, मंगल पांडे और मेला फिल्म जैसी फिल्मों के नाम गिनवा दिए। इस पर एक ट्वीटर यूजर ने लिखा,’ ठग्स ऑफ हिंदोस्तान, मेला, आग…. इन सब फिल्मों के बाद आप माफी मांगने की हिम्मत कर रहे हैं. नहीं…।बता दें ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में आमिर के अलावा अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख मुख्य किरदार में थे। फिल्म का निर्देशन विजय कृष्णा आचार्या ने किया था। फिल्म को क्रिटिक्स ने भी नकार दिया था। यह फिल्म पिछले साल दिसंबर के महीने में रिलीज हुई थी। आमिर की आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा है इस फिल्म में उनके अपोजिट करीना कपूर खान काम करेंगी।
Mumbai Rains, Weather Forecast Today Live Updates: रेलवे ने जारी कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट, पढ़ें तमाम अहम जानकारियां