Swara Bhaskar On Ashok Pandit: मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर अपनी बेबाक टिप्पणी के लिए जानी जाती हैं। कई राजनीतिक और समाजिक मुद्दों पर वह अपनी राय रख सोशल मीडिया पर ट्रोल हो चुकीं हैं। लेकिन हाल ही स्वरा किसी ट्रोल नहीं बल्कि फिल्ममेकर अशोक पंडित के निशानें पर आ गईं। स्वरा ने भी फिल्ममेकर को करारा जवाब दिया। दरअसल हाल ही में स्वरा ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक चुनवी कैंपेन को लेकर एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू के लिंक को शेयर किया है।
इंटरव्यू वाले पेज पर मीडिया हाउस ने उनकी सैफरोन पहनीं साड़ी वाली तस्वीर लगाई है। इसी तस्वीर को फिल्ममेकर अशोक पंडित ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए स्वरा पर व्यंग करते हुए लिखा, ‘स्वरा की सैफरोन में घर वापसी। अभी तो एग्जिट पोले का रिजल्ट ही आया है। आगे-आगे देखिए होता है क्या। इस पर स्वरा ने भी उनको करारा जवाब दिया है।’
स्वरा ने भी फिल्ममेकर को जवाब देते हुए रीट्वीट किया, ‘मिस्टर पंडित। मैं सम्मान के साथ जो आप उसके लायक नहीं हैं और ना ही गोडसे को प्यार करने वाले आपके मित्र ही इस सैफरोन के। आप अपने नफरत को छिपाने के लिए इसका इस्तेमाल ना करें। आप इस तथ्य से निपट नहीं सकते। इसका सामना करें।’
स्वरा भास्कर के ट्वीट का स्नैप शॉट।
बता दें कि स्वरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहतीं हैं। इसके साथ ही राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर खुल कर अपनी राय रखतीं हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान ही स्वरा बिहार के बेगुसराय से वाम उम्मीदवार कन्हैया कुमार के समर्थन में चुनाव प्रचार करने के लिए काफी चर्चा में रहीं थीं। स्वरा फिल्मों में एक अलग मुकाम रखतीं हैं। उनकी फिल्मों में किए कई रोल दर्शकों काफी हैरान भी किए। फिल्म रांझणा हो या तनु वेड्स मनु हो, सबमें स्वरा ने अपनी अदायगी से फैंस के दिलों पर छाप छोड़ें हैं।