The Body Box Office Collection Day 2: इमरान हाश्मी की फिल्म द बॉडी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हो। फिल्म को रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 2 टक्कर देती दिख रही है। ऐसे में इन दोनों फिल्मों के बीच कॉम्पिटीशन जबरदस्त चल रहा है। फिल्म की कहानी एक पुलिस अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे शवगृह से गायब हुए एक मृतदेह की तलाश रहती है। फिल्म में ऋषि कपूर, शोभिता धुलिपाला और वेदिका जैसे कलाकार हैं।

रिलीज की तारीख की घोषणा करने के अलावा फिल्म के निर्माताओं ने इसके आधिकारिक पोस्टर का भी अनावरण किया है, जिसमें एक वाइन ग्लास से जमीन पर खून को उड़ेला गया है। इमरान की फिल्म को लेकर माना जा रहा था कि फिल्म शुरुआत में अच्छा खासा कलेक्शन कर सकती है लेकिन ऐसा संभव नहीं हुआ।

30 करोड़ में बनी इमरान की इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि ओपनिंग डे में फिल्म 1.20 करोड़ रुपए कमा सकती है जबकि इस फिल्म ने पहले दिन महज 50 लाख रुपये का ही कलेक्शन किया है। वहीं वीकेंड पर भी फिल्म के कलेक्शन में कोई बड़ा सुधार होने की उम्मीद नहीं है। फिल्म को दर्शक खास रेस्पोंस नहीं दे रहे हैं।

Live Blog

Highlights

    15:06 (IST)15 Dec 2019
    द बॉडी को दर्शकों से नहीं मिला अच्छा रिस्पॉन्स

    द बॉडी को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। दो  दिन में इस फिल्न में महज 50 से 80 लाख की कमाई की है। पहले कहा जा रहा था कि फिल्म शनिवार को अच्छी कमाई कर सकती है लेकिन अफसोस इस उम्मीद पर पानी फिरता दिख रहा है। अभिनेता इमरान हाशमी की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'द बॉडी' मशहूर मलयालम फिल्मकार जीतम जोसेफ द्वारा निर्देशित स्पैनिश थ्रिलर 'एल कूयेरपो' से प्रेरित है।

    13:09 (IST)15 Dec 2019
    थ्रिलर फिल्मों के शौकीन देख सकते हैं द बॉडी

    द बॉडी को वही दर्शक पसंद करेंगे जो थ्रिलर फिल्मों के शौकीन हैं। फिल्म के जरिए न तो निर्देशक दर्शकों इंप्रेस कर पाए और न ही ऋषि कपूर और इमरान हाशमी। हालांकि फिल्म का म्यूजिक जरूर संगीत प्रेमियो को पसंद आ रहा है।

    12:25 (IST)15 Dec 2019
    द बॉडी का स्क्रीनप्ले है बेहद कमजोर

    फिल्म का प्लॉट शानदार है, लेकिन स्क्रीनप्ले बेहद कमजोर है। कहानी देखकर ऐसा अहसास होता है जैसे निर्देशक यह समझ ही नहीं पाए कि वह कहानी को किस तरह आगे बढ़ाना चाहते हैं। बार-बार आते फ्लैशबैक और रोमांटिक गाने सस्पेंस का पूरा मजा किरकिरा कर देते हैं। यही वजह है कि दर्शकों को यह फिल्म खास पसंद नहीं आई। 

    11:06 (IST)15 Dec 2019
    लापता डेड बॉडी की तलाश पर बेस्ड है इमरान की फिल्म

    गायब डेड बॉडी की तलाश करते हुए जब एक पुलिसवाला यानी ऋषि कपूर लापता महिला के पति इमरान हाशमी  से मिलता है तो कहानी नए मोड़ ले लेती है। फिल्म में वेदिका, रुखसार रहमान भी मुख्य भूमिका में हैं। 'द बॉडी' का निर्देशन जीतू जोसेफ ने किया है, जबकि म्यूजिक क्लिंटन सेरेजो ने दिया है।

    09:50 (IST)15 Dec 2019
    फिल्म में इमरान और ऋषि कपूर की एक्टिंग नहीं डाल पाई जान

    यकीनन द बॉडी में ऋषि कपूर और इमरान हाशमी दोनों ही बेहतरीन की है, लेकिन उनकी एक्टिंग भी इस फिल्म दर्शको को आकर्षित करने में  कामयाब नहीं हुई।

    09:41 (IST)15 Dec 2019
    दृश्यम के आगे फीकी पड़ी इमरान हाशमी की फिल्म

    'दृश्यम' के बाद से जीतू जोसेफ से काफी एक्सपेक्टेशन बढ़ गई है और इस फिल्म से भी काफी उम्मीद थी, लेकिन फिल्म में उतना कमाल दिख नहीं पाया। फिल्म में कुछ सीन्स काफी जोरदार हो सकते थे, लेकिन वो उतना एफेक्टिव नहीं दिखे।

    09:33 (IST)15 Dec 2019
    2012 में आई स्पैनिश मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म का रीमेक है द बॉडी

    इमरान हाशमी की फिल्म द बॉडी को  मशहूर मलयालम फिल्मकार जीतम जोसेफ ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म स्पैनिश थ्रिलर 'एल कूयेरपो' से प्रेरित है। फिल्म 2012 में आई स्पैनिश मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म द बॉडी का हिन्दी रीमेक रिलीज हो गई है। फिल्म में इमरान हाशमी और ऋषि कपूर लीड रोल में हैं।