‘द गॉडमैन’ वेब सीरीज़ अपने लॉन्च से पहले विवादों में आ गई है। चेन्नई में बीजेपी प्रवक्ता ने फिल्म के मेकर्स पर पुलिस में एफआईआर दर्ज करा दी है। बीजेपी प्रवक्ता का कहना है कि फिल्म के डायरेक्टर के. मधु वेब सीरीज के जरिए कुछ समूहों के खिलाफ दुर्भावना फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। खबरों के मुताबिक इस वेब सीरीज के ट्रेलर में किसी धर्म विशेष के एक तबके को गलत तरीके से प्रदर्शित किया गया है। ‘द गॉडमैन’ के मेकर्स के खिलाफ मामला बीजेपी प्रवक्ता नारायण तिरुपति ने दर्ज कराया है।

गौरतलब है कि द गॉडमैन का पहला एपिसोड 12 जून को आने वाला था। लेकिन वेब सीरीज से जुडे़ विवाद के चलते पहला एपिसोड अपनी तय तिथि पर आएगा या नहीं इस पर फिलहाल संशय बना हुआ है। इस वेब सीरीज़ का ना सिर्फ बीजेपी ने विरोध किया है। बल्कि इसके मेकर्स को सोशल मीडिया पर भी भारी विरोध झेलना पड़ रहा है। खबरों के मुताबिक, ‘गॉडमैन’ में हिंदू धर्म और इससे जुड़े प्रतीकों को गलत तरह से दिखाने पर लोगों में गुस्सा है।

बता दें गॉडमैन पहली वेब सीरीज नहीं है जिसको विरोध झेलना पड़ रहा है। इससे पहले हाल ही में टीवी क्वीन एकता कपूर की वेब सीरीज ‘XXX’को लेकर भी बवाल मचा हुआ है। इसके खिलाफ बिग बॉस से सुर्खियों में आए हिन्दुस्तानी भाउ ने मोर्चा खोल दिया है। बीते दिन उन्होंने फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने इस बाबत अपने इंस्टाग्राम पर दो वीडियो भी जारी किये थे।

हिन्दुस्तानी भाऊ के मुताबिक, एकता कपूर ने अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए ‘XXX’ नाम से जो वेब सीरीज बनाई है, उसमें आर्मी के जवान की कहानी दिखाई गई है। इस सीरीज में जवान ड्यूटी पर जाता है और उसकी पत्नी को किसी दूसरे के साथ अफेयर करते दिखाया गया है। हिंदुस्तानी भाऊ ने इसको लेकर अपनी नाराजगी जताते हुए एकता कपूर पर देश के जवानों की छवि खराब करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि एकता कपूर को देश के जवानों से माफी मांगनी चाहिए। बता दें न सिर्फ ट्रिपल एक्स और द गॉडमैन बल्कि इससे पहले ‘पाताल लोक’ और कई वेब सीरीज को लेकर विवाद होते रहे हैं।