भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा और कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत अक्सर टीवी डिबेट्स के दौरान एक- दूसरे से उलझते दिखते हैं। हाल ही में एक टीवी डिबेट का वीडियो वायरल हुआ जिसमें दोनों ही प्रवक्ता एक- दूसरे पर जमकर व्यक्तिगत हमले करते दिखे। सुप्रिया श्रीनेत ने संबित पात्रा को ‘दो कौड़ी का नाली का कीड़ा’ कह दिया जिसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब बातें हुईं।
अब संबित पात्रा ने सुप्रिया श्रीनेत का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो डिबेट के दौरान एक शब्द का इस्तेमाल करती नजर आईं हैं जिसे संबित पात्रा ने बेहद आपत्तिजनक बताया है। पात्रा ने एक ट्विटर यूजर का ट्वीट शेयर किया जिसमें कोंग्रेस नेता का वीडियो संलग्न है। ट्वीट रीट्वीट करते हुए संबित पात्रा ने कांग्रेस नेता पर निशाना साधते हुए कहा कि यही दिन देखना रह गया था, अपने-अपने संस्कार हैं।
पात्रा ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘यही दिन देखना बाकी रह गया था जब टीवी डिबेट में इस तरह के शब्दों का प्रयोग किया जाएगा। बस अब मां, बहन की गालियां ही बाकी रह गईं हैं..अपने अपने संस्कार हैं।’
यही दिन देखना बाक़ी रह गया था जब TV डिबेट में “गल**” जैसे शब्दों का प्रयोग किया जाएगा ..बस अब “माँ” “बहन” की गालियाँ हाई बाक़ी रह गयीं है ..अपने अपने संस्कार है.. https://t.co/bune3F1r55
— Sambit Patra (@sambitswaraj) May 30, 2021
संबित पात्रा के इस ट्वीट पर यूजर्स भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ यूजर्स उनके समर्थन में दिखे तो कुछ उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। राजेंद्र नाम से एक यूजर ने कोरोना वायरस पीड़ित एक व्यक्ति की बेटी का वीडियो शेयर किया जिसमें वो बीजेपी की सरकार को ऑक्सीजन की कमी के लिए कोस रही थी। वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, ‘वैसे आजकल पूरा देश इससे भी बुरी गालियां दे रहा है, अब इस बेटी की ही सुन लो।’
वहीं राजेश नाम से एक यूजर ने कांग्रेस नेता पर निशाना साधते हुए संबित पात्रा को जवाब दिया, ‘टीवी पर तो ऐसे लोगों को कुछ ही मिनट झेलना पड़ता है और चैनल चेंज करने का ऑप्शन भी होता है। पर चिंता इनके परिवार और बच्चों की हो रही हैं, जिन्हें इस भाषा की परछाई में दिन रात जीना होता है।’
संजीव श्रीवास्तव नाम से एक यूजर ने संबित पात्रा को जवाब दिया, ‘वक्त बदल रहा है। इशारा है समझ लो। अभी भी वक्त है। जितने घटिया शब्द बोलते हो, वो सब सुनाई देगा।’ देश बंधु नाम से एक यूजर ने लिखा, ‘कांग्रेस पार्टी की इस महिला में कोई संस्कार नहीं है। उनके पार्टी के लोगों को ऐसी अभद्र भाषा के लिए इनकी आलोचना करनी चाहिए।’