बीजेपी नेता ने भोपाल में ऐलान किया कि जो भी संजय लीला भंसाली को थप्पड़ मारेगा उसे 10 हजार रुपए प्रति थप्पड़ का के हिसाब से इनाम दिया जाएगा। मतलब जो जितने थप्पड़ मारेगा उसे दस हजार रुपए प्रति थप्पड़ दिए जाएंगे। संजय लीला भंसाली ने अपनी फिल्म पद्मावती में इतिहास के साथ छेड़छाड़ की है। मध्य प्रदेश के हौसंगाबाद नगर निगम चैयरमेन अखिलेश खंडेलवाल ने अपनी फेसबुक वॉल पर इस इनाम की घोषणा की है। इसके बाद उन्होंने कहा कि थप्पड़ मारने के लिए इनाम की घोषणा करने पर उन्हें कोई खेद नहीं है।
उन्होंने कहा कि वे फिल्मों के माध्यम से हमारे इतिहास के साथ छेड़छाड़ करेंगे वो समाज में हमें इस तरीके से दिखाएंगे तो हम बिल्कुल चुप नहीं बैठेंगे। इसका जवाब देना हमारी जिम्मेदारी है। वहीं कांग्रेस ने इस पर आपत्ति जताई है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि ऐसी पोस्ट से बीजेपी लोगों को भड़काने का काम कर रही है। इसके लिए कांग्रेस ने बीजेपी नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
गौरतलब है कि संजय लीला भंसाली शुक्रवार को जयपुर में जब पद्मावती फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, तभी करणी सेना के सदस्य वहां प्रदर्शन करने पहुंच गए। फिल्म के सेट पर प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद उन्होंने क्रू मेंबर्स पर हमला कर दिया। बाद में संजय लीला भंसाली को प्रदर्शनकारियों ने घेर लिया। भंसाली उस वक्त मॉनिटर के सामने बैठे थे। उसके बाद भंसाली के साथ मारपीट की गई। भंसाली के बाल खींचकर उन्हें थप्पड़ मारे गए। बाद में प्रदर्शनकारियों ने सेट पर तोड़फोड़ शुरू कर दी।
इसके बाद पुलिस ने पहुंचकर मामले को सुलझाया। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया था, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया। पुलिस का कहना था कि संजय लीला भंसाली और फिल्म के किसी भी क्रू द्वारा कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई। संजय लीला भंसाली ने इसके बाद फैसला किया है कि वे अब फिल्म की शूटिंग राजस्थान में नहीं करेंगे। वहीं राजपूत करणी सेना के संस्थापक ने कहा था कि अगर संजय लीला भंसाली की हैसियत है तो जर्मनी में जाकर हिटलर के खिलाफ फिल्म बनाकर दिखाएं।
