Birthday Special: बॉलीवुड की जानी-मानी प्लेबैक सिंगर नेहा कक्कड़ आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्हें इंडस्ट्री की हिट मशीन कहा जाता है। उनके सॉन्ग्स आज हर पार्टी की जान हैं। लेकिन हमेशा से ऐसा नहीं था, नेहा आज जिस मुकाम पर हैं उसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत और सालों का संघर्ष है। 6 जून को नेहा कक्कड़ अपना 32 वां जन्मदिन मना रही हैं। महज़ 4 साल की उम्र से गायन शुरू करने वाली नेहा जब छोटी थीं, तब अपने भाई टोनी कक्कड़ और बड़ी बहन सोनू कक्कड़ के साथ जगरातों में भजन गाया करती थीं।

एक सिंगिंग रिएलिटी शो को जज करते वक्त नेहा कक्कड़ के सामने जब छोटे-छोटे बच्चे गाना गा रहे थे, तब उनकी आंखों से आंसू छलक उठे और उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए बताया, ‘हमारे पिता हम लोगों को अच्छी परवरिश देने के लिए बहुत मेहनत करते थे, वो सोनू दीदी के स्कूल के बाहर समोसे बेचा करते थे। इस बात को लेकर बहुत सारे लोग दीदी की मजाक उड़ाते थे।’ बकौल नेहा- ‘मैंने 4 साल की उम्र से ही गाना शुरू कर दिया था। हम सब जगरातों में गाया करते थे, उस समय वक्त की पाबंदी नहीं होती थी जिस वजह से कई बार मुझे सुबह तक गाना पड़ता था। जिसके कारण कई बार मैं अगले दिन स्कूल नहीं जा पाती थी।’

गौरतलब है कि नेहा कक्कड़ ने टीवी पर आने वाले सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल के सीजन 2 में हिस्सा लिया था। हालांकि वो ये शो जीत तो नहीं पाई थीं लेकिन इस शो ने उनकी किस्मत बदल कर रख दी। नेहा कक्कड़ ने यूं तो एक से एक जबरदस्त हिट सॉन्ग्स दिए हैं। लेकिन पहली बार बॉलीवुड में उनकी सिंगिंग को तब नोटिस किया जब उन्होंने फिल्म ‘यारियां’ में यो यो हनी सिंह के साथ ‘आज ब्लू है पानी पानी’ सॉन्ग गाया। ये गाना उस साल पार्टी ट्रैक्स की लिस्ट में टॉप पर काबिज़ रहा था।

बॉलीवुड में नेहा के अफेयर्स की भी चर्चे कम नहीं रही है। ‘यारियां’ फिल्म के एक्टर हिमांश कोहली से उनके लव अफेयर ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। साल 2018 में नेहा कक्कड़ के बर्थडे वाले दिन हिमांश कोहली रात में सरप्राइज देने उनके घर पहुंचे थे। जिसके बाद नेहा ने उनके साथ बर्थडे वाले फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किये थे। हालांकि ये रिश्ता अब पूरी तरह खत्म हो चुका है। नेहा हिमांश से ब्रेकअप के बाद इस कदर टूट गई थीं, कि उन्होंने एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर कर ‘डिप्रेशन’ में आने की बात कही थी।