बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपनी दमदार आवाज़ और जबरदस्त अभिनय के लिए प्रसिद्ध चरित्र अभिनेता ओम पूरी का आज जन्मदिन है। साल 1950 में पटियाला में जन्में ओम पुरी का 2017 में 6 जनवरी को 66 वर्ष की आयु में निधन हो गया। फिल्मों में उनका दमदार अभिनय लोगों के दिलों में हमेशा रहेगा, साथ ही उनके कुछ बयानों और उनसे जुड़े विवादों के लिए भी ओम पूरी हमेशा याद किए जाएंगे।

उनकी आत्मकथा जो कि उनकी दूसरी पत्नी नंदिता पुरी ने लिखी है, उसमें इस बात का ज़िक्र है कि जब ओम पुरी 14 साल के थे तब उनके संबंध 55 साल की एक नौकरानी से थे। यह सवाल जब कुछ सालों पहले इंडिया टीवी के शो ‘आप की अदालत’ में वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा ने उनसे पूछा तो उनका जवाब था, ‘आप मुझे एक बात बताइए, इसमें 14 साल के बच्चे का कुसूर है या 55 साल की औरत का?’

उनकी आत्मकथा में नंदिता पूरी ने यह भी लिखा है कि जब वो 37 साल के थे तब उनके संबंध एक कम उम्र की नौकरानी से थे। इस बारे में जब उनसे सवाल पूछा गया तो उनका कहना था, ‘मतलब जो पांच साल छोटी है वो कम उम्र की हो गई। एक तो ये कि मेरे लिए वो कोई नौकरानी नहीं थीं। मेरे पिताजी 80 साल के थे तो वो उनकी देखरेख करती थीं। उस वक़्त पंजाब में टेररिज्म अपने पीक पर था। मेरे 3 भतीजे थे जो पढ़ाई करते थे। मैं शूटिंग के लिए अक्सर कई – कई दिन बाहर रहता था। तब वो सबकी देखभाल करती थीं। और उनसे मेरे तालुकात हुए। मैं उस वक़्त शादीशुदा भी नहीं था फिर किस बात की एडल्ट्री हुई। 37 साल के आदमी को कुछ ज़रूरत नहीं होती क्या? और वो एक तलाकशुदा औरत थीं।’

 

ओम पुरी अपने बेबाक बयानों से अक्सर कई विवादों में फंस जाते थे। अन्ना आंदोलन के समय उन्होंने एक विवादित बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि आधे से ज्यादा सांसद गंवार हैं। ओमपुरी ने रामलीला मैदान में अन्ना हजारे के मंच से हजारों लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए कहा था, ‘जब आईएस और आईपीएस अधिकारी गंवार नेताओं को सलाम करते हैं तो मुझे शर्म आती है। ये अनपढ़ हैं, इनका क्या बैकग्राउंड है? आधे से ज़्यादा सांसद गंवार हैं।’ उनके इस बयान के बाद बहुत ज़्यादा विवाद बढ़ गया। ओम पुरी ने फिर अपने बयान को लेकर माफी मांग ली और कहा, ‘ मैं संसद और संविधान की इज्ज़त करता हूं। मुझे भारतीय होने पर गर्व है।’