बॉलीवुड की बोल्ड और सेक्सी अभिनेत्री बिपाशा बसु ने अपने सो-कॉल्ड बॉयफ्रेंड करण सिंह ग्रोवर के लिए दुआ मांगी है। दरअसल बिपाशा यहां करण की अपकमिंग फिल्म ‘हेट स्टोरी 3′ की सफलता के लिए दुआ मांगी है।

बॉलीवुड में यह ख़बर काफी गर्म है कि करण और बिपाशा रिलेशनशिप में हैं। खूबसूरत आंखों वाली बिपाशा के ब्यॉयफ्रेंड हैं करण।
करण और बिपाशा दोनों को ही फिल्म ‘हेट स्टोरी 3′ से काफी उम्मीदें हैं।

बिपाशा के साथ करण ने हॉरर फिल्म ‘एलोन’ में साथ काम किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास धमाल नहीं मचा पायी थी।

Video: रिलीज हुआ हेट स्टोरी 3 का ट्रेलर, नजर आ रहे हॉट सीन्स 

बिपाशा ने कहा है कि, ‘‘मेरी ओर से उन्हें शुभकामनाएं (फिल्म के लिए)… इस फिल्म से जुडे सभी लोगों और अभिनेताओं के रुप में कडी मेहनत करने वालों को शुभकामनाएं और विशेष रुप से करण को। मैं निश्चित रुप से चाहती हूं कि यह (फिल्म) बहुत सफल हो।’

करण के बिपाशा के साथ पहली फिल्म की शूटिंग के दौरान से ही रोमांस की खबरें आती रही हैं। हालांकि दोनों का कहना है कि वह एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं।