‘हॉरर क्वीन’ की उपाधि मिलने से खुश अभिनेत्री बिपाशा बसु अब भुतहा धारावाहिक ‘आहट’ के आगामी सीज़न से एक बार फिल्म छोटे पर्दे पर नजर आएंगी।
सूत्र के अनुसार, बिपाशा से ‘आहट’ की पहली कड़ी में काम करने के लिए संपर्क किया गया है। सूत्र ने कहा, “ढेर सारी भुतहा फिल्में कर चुकीं बिपाशा से मशहूर भुतहा धारावाहिक ‘आहट’ के आगामी संस्करण की एक कड़ी के बारे में बात करने के लिए संपर्क किया गया है।”
बिपाशा बसु की ‘ALONE’ क्या दर्शकों को डराने में होगी कामयाब?
बिपाशा इससे पहले ‘फियर फाइल्स’ व ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ सरीखे टेलीविजन शो में नजर आ चुकी हैं. ‘आहट’ के फरवरी मध्य में प्रसारित होने की संभावना है।