बॉलीवुड स्‍टार बिपाशा बसु इस वक्‍त अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ मालदीव्‍स में हनीमून मना रही हैं। बिपाशा ने हनीमून की कुछ फोटोज इंस्‍टाग्राम पर डाली थीं। इनमें कुछ तस्‍वीरें कमरे के उस बेड की थीं, जिस पर टावल के जरिए आर्ट पेश किया गया था। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने इन तस्‍वीरों को लेकर कुछ भद्दे कमेंट्स किए, जिससे बिपाशा नाराज हो गईं। उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट लिखकर अपनी नाराजगी जाहिर की।

SEE ALSO: बिपाशा बसु और करण सिं‍ह ग्रोवर मालदीव में, शेयर की हनीमून की तस्‍वीरें

हनीमून मनाने मालदीव पहुंचे बॉलीवुड एक्टर करन सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु। 30 अप्रैल को हुई थी शादी।

बिपाशा ने लिखा, ”यह मेरी ओर से हाल में टॉवल आर्ट से जुड़े पोस्‍ट को लेकर लिखा गया है। पहली पोस्‍ट 3 जनवरी 2015 को की गई थी। कोई चौंकाने वाले निगेटिव कमेंट्स नहीं आए। इस हफ्ते दूसरी पोस्‍ट की गई। बहुत सारे नापसंदीदा कमेंट्स आए। मेरा सवाल यह है कि टैलेंटेड हाउस कीपिंग स्‍टाफ के टावल आर्ट में ऐसा आपत्‍त‍िजनक या परेशान करने वाला क्‍या है? आखिर ऐसा क्‍या बदल गया है? क्‍या मैं अब शादीशुदा हूं इसलिए टावल आर्ट पसंद नहीं कर सकती??? यह बेहूदा है। ”

बिपाशा ने क्‍या लिखा, पढ़ें