Happy Birthday Bipasha Basu: बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल बिपाशा बसु आज यानि 7 जनवरी को अपना 39 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। बिपाशा बसु फिल्मों में आने से पहले एक सुपरमॉडल भी रह चुकी हैं। एक इंटरव्यू में बिपाशा से बताया था कि उन्हें मॉडलिंग करने की सुझाव एक्टर अर्जुन कपूर की एक्स वाइफ मेहर जेसिया ने दी थी। इसके अलावा बिपाशा ने अपने साथ हुए एक हादसे के बारे में बात करते हुए कहा कि कभी ड्राइवर की वजह से उनकी जान बच गई थी।
मुंबई मिरर से बातचीत में बिपाशा बसु ने कहा, ”कोलकाता के एक होटल में मेरी और मेहर की मुलाकात हुई थी। उस वक्त ही मेहर ने मुझसे मॉडलिंग में हाथ अजमाने के लिए कहा था। इसके बाद मैंने एक प्रतियोगिता में भाग लिया, इसके कुछ दिन के बाद ही मेरा चयन हो गया था।” अपने संघर्ष के बारे में बात करते हुए बिपाशा ने बताया कि जब मैं अमेरिका से भारत लौटी तो मुझे मेरे इंवेंट के ऑर्गनाइजर्स ने कलिंगा कॉलोनी के एक अपॉर्टमेंट में ठहराया गया था। इस कॉलोनी में ट्रक ड्राइवर रहा करते थे।
एक्ट्रेस ने आगे बताया, ”मुझे वहां पर काफी डर सताता था। मैं सुबह घर से भी जल्दी ही निकल जाती थी। उस वक्त मेरे पास हमेशा एक हथौड़ी रहा करती थी। हालांकि मैंने इसका कभी इस्तेमाल नहीं किया।” छेड़खानी की एक घटना का ज्रिक करते हुए बिपाशा ने बताया, ”मुझे एक घटना आज भी याद है जब मैं फैशन शो के बाद देर रात अपने घर वापस आ रही थी। कभी कुछ गुंडों ने मेरा पीछा कर लिया था। कैब के ड्राइवर ने स्थिति को भापते हुए तुरंत कार की स्पीड बढ़ाई और उन गुंडों को चकमा दे दिया। ड्राइवर ने मेरे पीजी के मालिक को फोन लिया, जिसके बाद वह मुझे लेने के लिए आए थे। इसी घटना के कुछ दिनों के बाद मैं ब्रीच कैंडी स्थित अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गई थी।”
