बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु सात जनवरी को अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं। दिन की शुरुआत उन्होंने जिम जाकर ही की। हालांकि अभिषेक बच्चन ने उन्हें आज के दिन जिम छोड़ देने की नसीहत भी दी पर बिपाशा का कहना है कि छुट्टियों के दौरान उनका वजन बढ़ गया है। इसलिए जिम जरूरी है। बिपाशा ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। बिपाशा का जन्म सात जनवरी 1979 को नई दिल्ली में हुआ था।
Read Also: BIRTHDAY SPECIAL: सेक्सी बिपाशा बसु की 10 खास बातें
मॉडलिंग से अपने कॅरियर की शुरुआत करने के बाद बिपाशा ने अजनबी मूवी से फिल्मी जगत में कदम रखा और इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला। हॉरर थीम पर बनी राज ने बिपाशा के कदम बॉलीवुड में जमा दिए। जिस्म फिल्म में अपने बोल्ड किरदार से उन्होंने पहचान हासिल की। वे ज्यादातर थ्रिलर और हॉरर फिल्मों में नजर आती हैं। नो एंट्री, फिर हेराफेरी, धूम 2 और रेस उनकी सबसे सफल फिल्में हैं। वहीं अपहरण और कॉर्पोरेट से बिपाशा बसु को आलोचकों की सराहना भी मिली।
Awww! Today actually trying to hit the gym with a vengeance! Holiday weight needs to be attacked fast😘love n hugs https://t.co/CkYZt6Pz7K
— Bipasha Basu (@bipsluvurself) January 7, 20
Read Also: क्या है बिपाशा बसु की SEXY FIGURE का राज