टीवी रियलिटी शो बिग बॉस हमेशा ही अपने कंटेट और थीम की वजह से सुर्खियों में रहता है। कभी एरोप्लेन वाली थीम, तो कभी स्वर्ग और नर्क शायद इस शो के डायरेक्टर को पता है कि किस तरह लगातार एक ही शो को अलग-अलग तरह से पेश कर हिट करवाया जा सकता है। इस बार भी आपको शो में कुछ नया और अलग देखने को मिलने वाला है। जी हां खबर है कि इस बार बिग बॉस हाउस के मेहमानों में 8 सेलिब्रिटीज और 8 कॉमन मैन होने वाल हैं। शो की इस थीम की झलक प्रोमो में भी मिलती हैं। जहां लोगों को शो का हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित करते दिखाया गया है। कंटेस्टेंट्स चाहें जो भी हों लेकिन शो को चलाने का तरीका ऐसा रहता है कि शुरुआत से आखिर तक एक एक सीन में दिलचस्पी बनी रहती है। साथ ही रोमांस और एक्शन का तड़का तो रहता ही है। शो का प्रोमो पहले से ही हिट है। अब इस शो के पर्दे पर आने की देर है। खबर है कि अक्टूबर तक शो ऑनएयर हो जाएगा।
भले ही इस बार शो में 8 आम आदमी मेहमान बनकर आने वाले हैं। लेकिन ये शो उन्हें भी एक सेलिब्रिटी स्टेटस देने का काम करने वाला है। क्योंकि कलाकारों को सुर्खियों में लाने में बिग बॉस का नाम हमेशा ही आगे रहा है। इस बार भी देखने लायक होगा कि इस सीजन में कौन सा कंटेस्टेंट बिगबॉस का चमकता सितारा बनता है और उसे टीआरपी की हाई रेटिंग्स दिलाता है। बिगबॉस फैन्स इस सारे रोमांच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।