Bigg Boss Tamil 2 Finale Winner Name, Vote Online,Voting Online Result 2018,Live Streaming Online, Hotstar Bigg Boss Tamil 2: बिग बॉस तमिल सीजन 2 दर्शकों को काफी रास आ रहा है। इस शो की शुरुआत जून में हुई थी और सितंबर तक आते-आते इस शो ने काफी चर्चा बटोर ली है। तीन महीने के लंबे सफर के बाद बिग बॉस फाइनल में  ऐश्वर्या दत्ता, ऋथ्विका और विजयलक्ष्मी फिरोज़ जैसे सितारों के बीच मुकाबला है वही जनानी अय्यर इस शो में चौथे स्थान पर रही हैं वहीं बिग बॉस तमिल सीज़न 2 को ऋत्विका ने जीत लिया है।

बिग बॉस तमिल सीजन 2 शो की एविक्शन नोमिनीज के लिए वोटिंग पोल्स हर हफ्ते हो रहे हैं। शो में जिस कंटेस्टेंट को सबसे ज्यादा वोट्स मिलेंगे वह शो में कुछ वक्त तक के लिए सेफ होगा। ऐसे में अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को शो में बचाए रखने के लिए फैन्स लगातार वोटिंग का सिलसिला बनाए हुए हैं। अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को बचाने के लिए व्यूवर्स के पास दो तरीके हैं। एक तो ऑनलाइन और दूसरा मिस्ड कॉल।

Bigg Boss Tamil Season 2 Finale Vote Online

गौरतलब है कि शो में 15 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया था। इस शो में कुछ सेलेब्स थे तो कुछ कॉमनर्स थे। इस शो को कमल हासन होस्ट कर रहे हैं। इस शो का प्रसारण विजय टीवी पर होता है।  इस शो में हर हफ्ते दो कंटेस्टेंट्स को एलिमिनिशेन के लिए चुना जाता है। घर के सदस्यों द्वारा इन दो लोगों का नॉमिनेशन होता है और घर से बाहर वोटिंग होती है। जिस प्रतियोगी को सबसे ज्यादा वोट्स मिलते हैं वह उस हफ्ते के लिए सुरक्षित हो जाता है वहीं दूसरा व्यक्ति ‘घर से बेघर’ हो जाता है।

https://www.jansatta.com/entertainment/