कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन-11 में कंटेस्टेंट्स अर्शी खान सुर्खियों में छाई रहीं। हाल ही में वे फिर से बिग बॉस के घर में दाखिल हुईं और घर के अंदर मौजूद कंटेस्टेंट्स हिना खान, शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता, आकाश डडलानी और पुनीश शर्मा को एक ‘मीन’ टास्क दिया। लेकिन इसी बीच अर्शी खान को लेकर एक खबर आई है कि वह सलमान खान के साथ एक और रिएलिटी शो कर सकती हैं।

ताजा रिपोर्ट की मानें तो बिग बॉस सीजन-11 की कंटेस्टेंट्स रहीं बंदगी कालरा बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं हैं। जूम की रिपोर्ट के मुताबिक, भोजपुरी स्टार महिमा चौधरी ने ट्विटर पर लिखा, ”अर्शी खान बजरंगी भाईजान यानि की सलमान खान के साथ एक और रिएलिटी शो में नजर आ सकती हैं।” हालांकि यह ट्वीट महिमा के वैरिफाइड अकाउंट से नहीं किए गए। हालांकि महिमा ने बिग बॉस शो को लेकर भी कुछ रोचक बातें कहीं थी जो बात में सच भी साबित हुई थीं।

महिमा ने ट्वीट कर लिखा, ”अर्शी खान को दूसरे प्रोजक्ट के लिए साइन कर लिया गया है। आधिकारिक सूत्रों की मानें तो जल्द ही वह सलमान खान के साथ दूसरे रिएलिटी शो में नजर आने वाली हैं।” रिपोर्ट के अनुसार अर्शी खान सलमान खान के साथ ‘दस का दम’ में नजर आ सकती हैं। बता दें कि सलमान खान बिग बॉस के पहले ‘दस का दम’ रिएलिटी शो होस्ट कर चुके हैं। हालांकि @flynnremedios ने इस बात पर मोहर लगाने से इंकार कर दिया है। जब इस बात की पुष्टि के लिए अर्शी खान के मैनेजर से संपर्क किया गया हालांकि अर्शाी के मैनेजर से संपर्क नहीं हो सका। बता दें कि अर्शी खान हाल ही में बिग बॉस के सीजन-11 में लोगों के एंटरटेन कर चुकी हैं।