बिग बॉस सीजन 7 में यूं तो देखने लायक काफी कुछ था। लेकिन उस वक्त दर्शकों का अट्रैक्शन एक्ट्रेस काजोल की छोटी बहन तनीषा मुखर्जी और एक्टर अरमान कोहली थे। दोनों के बीच में लव अफेयर शुरू हो गया था। घर से बाहर आने के बाद भी दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे। इस बीच खबरें आई थीं कि काजोल और उनकी मां को तनीषा का ये रिलेशनशिप बिलकुल पसंद नहीं। ऐसे में उन्होंने तनीषा को अरमान से दूर रहने के लिए भी कहा था। अब खबर आ रही है कि जब तनीषा ने अरमान से ब्रेक-अप किया था तो इससे पहले तनीषा ने अरमान को जोरदार तमाचा जड़ा था। कोहली के करीबी शख्स ने इस बात का खुलासा किया।
इससे पहले अरमान की एक्स गर्लफ्रेंड नीरू रंधावा ने भी अरमान पर आरोप लगाए थे कि वह उनके साथ मारपीट करते थे। नीरू ने कहा था कि वह अकेली नहीं है जिसके साथ उन्होंने मारपीट की है। अरमान ने तनीषा मुखर्जी पर भी हाथ उठाया है। नीरू ने कहा था, ‘अरमान और तनीषा के बीच चार दिवारी के अंदर क्या हुआ मैं जानती हूं। अरमान के हेल्प स्टाफ ने मुझे इस बारे में बताया।’
स्पॉट बॉय के मुताबिक, अरमान के ड्राइवर रह चुके सोनू ने बताया, ‘अरमान तनीषा मैम के साथ भी मारपीट किया करते थे।’ जब ये रिलेशनशिप बहुत हिंसक हो गया इसके बाद तनीषा ने भी अरमान को पलट कर थप्पड़ मार दिया। सोनू ने कहा- ‘तनीषा ने अरमान सर को थप्पड़ मारा था। बस इसके बाद वो वहां से चली गईं।’ सोनू ने बताया-‘तनीषा मैम के साथ अरमान सर का तीन बार झगड़ा हुआ। सर उनको भी मारते थे। तीसरी बार मैम ने अरमान सर को लिट्रेली मुंह पर थप्पड़ मार दिया था। ..और कहा था कि जिंदगी भर उनका मुंह नहीं देखेंगी। उन्होंने ये भी कहा था कि एक दिन तेरा हिसाब जरूर होगा।’