कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले रिएलिटी शो बिग बॉस दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है। बिग बॉस सीजन 3 के विनर विंदू दारा सिंह अक्सर अपने बयानों के कारण सुर्खियों में छाए रहते हैं। हाल ही में उन्होंने बिग बॉस सीजन 11 के कटेंस्टेंट विकास गुप्ता पर भी निशाना साधा था, जिसके बाद विंदू की टीवी जगत में चर्चा में रहे। हाल ही में विंदू दारा सिंह ने एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में विंदू दारा सिंह एक बड़े हादसे का शिकार होते नजर आ रहे हैं। वीडियो को देखकर वीडियो के फैंस उन्हें केयरफुल रहने की सलाह भी दे रहे हैं। वीडियो के कारण एक बार फिर से विंदू दारा सिंह सुर्खियों में हैं। विंदू ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘जाको राखे साईयां, मार सके न कोय’। विंदू द्वारा शेयर किए गए वीडियो में विंदू बोटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं, और उनकी स्पीड भी काफी तेज थी तभी सामने से अचानक एक महिला की बोट से विंदू दारा सिंह टकरा जाते हैं और पानी में गिर जाते हैं। विंदू दारा सिंह ने लाइफ जैकेट भी पहन रखी है।

विंदू के इस वीडियो को देखने के बाद विंदू के फैंस उनके ट्वीट पर कमेंट कर केयरफुल रहने की सलाह दे रहे हैं। कैप्स नाम के एक ट्विटर अकाउंट यूजर ने लिखा, सर आप ठीक हो न। रेनू शिल्पा एफ नाम के यूजर ने लिखा,ओएमजी, सर आप ठीक हो? तलविंदर सिंह नाम के यूजर ने लिखा, सर बी केयरफुल, लेकिन मैं जानता हूं कि आप एक्टिव इंसान हो।

विंदू दारा सिंह बिग बॉस के सीजन 3 का खिताब जीतकर खासा सुर्खियां बटोरी थी। विंदू सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं और फैंस के लिए अपने वीडियो और फोटोज शेयर करते रहते हैं। विंदू के ट्विटर अकाउंट पर 74 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।