Bigg Boss 12 28 October 2018 Episode Highlights: वीकेंड का वार एपिसोड में आज सलमान खान घरवालों से मिले। घर से बेघर होने के लिए इस हफ्ते सबा खान, अनूप जलोटा, सुरभि राणा और सृष्टि रोडे को चुने गए थे। शो की शुरूआत में सलमान, अनूप जलोटा के बिग बॉस के घर से बाहर होने का ऐलान करते हैं। सलमान ने इसके अलावा घर वालों को एक टास्क भी दिया। इस टास्क के हिसाब से घरवालों को अपने खिलाफ आए बयानों को घर के किस सदस्य द्वारा कहा गया है, उसे गेस करना है। इस टास्क के दौरान दीपिका ने अपने खिलाफ आए बयान का सही उत्तर दिया। इसे श्रीसंत ने कहा था और दीपिका ने श्रीसंत के सिर पर अंडा फोड़ा। इसके अलावा दीपक ने भी सोमी के सिर पर अंडा फोड़ा।
घर की नई सदस्य मेघा को भी टास्क आज़माने का मौका मिला और उन्होंने भी रोमिल और रोहित के सर पर अंडा फोड़ा। इसके बाद सुल्तानी अखाड़े में हैप्पी क्लब से दीपक, उर्वशी और रोमिल पहुंचे और वुल्फ पैक से जसलीन, शिवाशीष और श्रीसंत मैदान में उतरे। इस मुकाबले को जसलीन, शिवाशीष और श्रीसंत जीत लेते हैं। इसके बाद सलमान घर से निकलने वाले दूसरे सदस्य का नाम लेते हैं। वे बताते हैं कि सबा खान बिग बॉस के घर से बाहर हो गई हैं। सबा के घर से निकलते समय रोमिल, सुरभि और उनकी बहन सोमी इमोशनल हो जाते हैं।
इससे पहले सलमान खान दीपक और उर्वशी और श्रीसंत और करणवीर के झगड़े के बारे में बात की थी।सलमान दर्शकों को एक वीडियो क्लिप दिखाते हैं जिसमें श्रीसंत दीपक को गाली देते हुए दिखाई दे रहे थे।सलमान ने वाइल्ड कार्ड से एंट्री लेने वाले मेघा और रोहित का स्वागत भी किया था।

Highlights
सोमी, रोमिल और सुरभि सबा खान के बाहर होने से इमोशनल हो गए।
जसलीन, शिवाशीष और श्रीसंत ने जीता सुल्तानी अखाड़े का टास्क
हैप्पी क्लब से दीपक, उर्वशी और रोमिल आए और वुल्फ पैक से जसलीन, शिवाशीष और श्रीसंत मैदान में उतरे
सलमान ने घर वालों को टास्क दिया। इस टास्क के हिसाब से घरवालों को अपने खिलाफ आए बयानों को गेस करना है। इस टास्क के दौरान दीपिका ने श्रीसंत के सिर पर अंडा फोड़ा वही दीपक ने भी सोमी के सिर पर अंडा फोड़ा।
अनूप जलोटा बिग बॉस के घर से बाहर हो गए हैं।