बिग बॉस सीजन 11 शुरू होने में सिर्फ एक ही दिन बाकी है और मेकर्स इसके लिए माहौल बनाना जारी रखे हुए हैं। हाल ही में बिग बॉस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया गया है जिसमें बिग बॉस के 10वें सीजन के विनर मनवीर गुर्जर ने बताया है कि किस तरह बिग बॉस जीतने के बाद उनकी जिंदगी बदल गई। मनवीर ने बताया कि पहले वो दूसरों की जिंदगी बदलते हुए देखते थे लेकिन बिग बॉस 10 जीतने के बाद वह खुद एक बड़े स्टार बन गए अब हालत यह है कि वह गाड़ी से या पैदल भी कहीं जा रहे होते हैं तो लोग उन्हें पहचान लेते हैं। मनवीर ने कहा कि अब उन्हें खुद किसी सेलेब्रिटी जैसा फील होता है।
इसके अलावा मनवीर ने 11वें सीजन में आने वाले कंटेस्टेंट्स को घर में बेहतर ढंग से सर्वाइव करने के टिप्स भी दिए। उन्होंने कहा कि सबसे पहली और जरूरी चीज यह है कि आप घर के अंदर भी वैसे ही रहें जैसे कि आप घर के अंदर हैं। उन्होंने कहा कि अपने वास्तविक स्वभाव को बनाए रखना ही आपको आगे ले जाएगा। किसी को देख कर सीखना और किसी को कॉपी करना दो अलग अलग चीजें हैं। उन्होंने कहा कि बिग बॉस के घर को भी अपना ही घर समझें जैसे आप बाहर थे वैसे ही रहें क्योंकि लोग आपको आपके उसी नेचर की वजह से पसंद करेंगे। इसके अलावा आप घर के अंदर दोस्ती, प्यार या दुश्मनी कुछ भी करो। उसे निभाना जरूरी है।
Bigg Boss 10 winner @imanveergurjar shares his experience and gives some tips on surviving the journey. #BB11 pic.twitter.com/ZJgOQcB6vz
— ColorsTV (@ColorsTV) September 30, 2017
उन्होंने कहा कि शो के दौरान स्वामी ओम और प्रियंका जग्गा अपने रास्ते से भटक गए थे। उनके ऐसा करने से चीजें एक अलग स्तर पर चली गई थीं। मनवीर ने कहा कि बिग बॉस से घर में उन्हें अगर जाने का कोई मौका मिलता है तो वह एक बार फिर जाना चाहेंगे। इस शो से जुड़ना जिंदगी बदल देने वाला अनुभव होता है। मनवीर ने कहा कि बिग बॉस को जीतने के लिए इस सूत्रों को फॉलो करने के बाद जो सबसे जरूरी टिप्स है वो आपको आपके माता पिता देते हैं।
