बिग बॉस के घर में जीत के लिए बेहतरीन प्रतियोगी माने जा रहे रोमिल चौधरी सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए हैं। रोमिल चौधरी पर आरोप लगा है कि घर में आईं मेहमान सारा अली खान के साथ दुर्व्यवहार करने का। दरअसल वीकेंड के वार में अभिनेत्री सारा अली खान और अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अपनी फिल्म ‘केदारनाथ’ के प्रोमोशन के लिए पहुंचे थे। इस दौरान अभिनेत्री घर के अंदर गईं और घरवालों को एक टास्क दिया गया। टास्क के तहत रोमिल चौधरी को एक घूमते पहिए के साथ बांध दिया गया और बाकी सदस्यों को उनपर पानी के गुब्बारे से मारना था। सारा अली खान ने आंखों की सुरक्षा के लिए रोमिल चौधरी को चश्मा की पेशकश की। लेकिन रोमिल ने यह कहते हुए चश्मा लेने से इनकार कर दिया कि ‘मैं ऐसे ही ठीक हूं, इसकी जरुरत नहीं है’।
इसके बाद अभिनेत्री ने रोमिल चौधरी से जिद की कि वो इस चश्मा को पहन लें। इसपर रोमिल चौधरी ने कहा कि ‘कोई नहीं मैडम मेरी आंखे हैं, लग गया तो लग गया’। इसपर सारा अली खान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘हद है’। हालांकि शायद रोमिल के इस बात को अभिनेत्री ने दिल पर नहीं लिया और बाद में उनके साथ डांस करती भी नजर आईं। लेकिन भले ही अभिनेत्री को रोमिल चौधरी की बात नहीं बुरी लगी लेकिन सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर खूब चर्चा हो रही है। ट्विटर पर कई यूजर्स रोमिल चौधरी पर निशाना साध रहे हैं और उनपर घर में आए मेहमान से गलत व्यवहार करने का आरोप लगा रहे हैं।
आपको बता दें कि टीवी शो बिग बॉस में रोमिल चौधरी एक मजबूत प्रतियोगी के तौर पर खेलते हुए नजर आ रहे थे लेकिन पिछले कुछ दिनों से रोमिल चौधरी ने घर में अपने सभी दोस्त खो दिये हैं। इतना ही नहीं हैप्पी क्लब के सदस्यों ने उन्हें पिछले ही हफ्ते ‘एहसान फरामोश’ का टाइटल भी दिया है।