रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। तीन सीजन तक सुर्खियां बटोरने के बाद अब बिग बॉस ओटीटी नहीं आएगा। हिंदी में सिर्फ एक ही बिग बॉस आएगा जिसे टीवी और ओटीटी दोनों पर प्रसारित किया जाएगा।

”दर्शकों को बिग बॉस ओटीटी के चौथे सीजन का इंतजार था मगर मेकर्स ने साफ कर दिया है कि वो बिग बॉस ओटीटी का चौथा सीजन नहीं लेकर आएंगे।

बिग बॉस के अंदर की खबर देने वाली एक्स अकाउंट बीबी तक ने लेटेस्ट पोस्ट में बताया है कि मेकर्स ने फैसला लिया है कि वो अब बिग बॉस का ओटीटी वर्जन नहीं लेकर आएंगे।

पोस्ट में लिखा है, बिग बॉस OTT हिंदी को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है। बिग बॉस OTT का आख़िरी सीज़न BB OTT 3 था, जिसे सना मक़बूल ने जीता था। इससे पहले सीज़न 1 की विजेता दिव्या अग्रवाल रहीं, जबकि सीज़न 2 में एल्विश यादव ने ट्रॉफी अपने नाम की थी।

ओटीटी की टॉप क्राइम फिल्में जो दिमाग हिला देंगी, सच्ची घटना पर आधारित एक मूवी को IMDb पर मिली 8.4 रेटिंग

अब मेकर्स ने फैसला किया है कि हिंदी में सिर्फ़ एक ही बिग बॉस शो बनाया जाएगा, जिसे दर्शक टीवी और OTT दोनों प्लेटफॉर्म्स पर देख सकेंगे। मेकर्स अब दर्शकों को सिर्फ़ डिजिटल या सिर्फ़ टेलीविज़न तक सीमित नहीं रखना चाहते।

आगे से हिंदी में कोई अलग बिग बॉस OTT वर्ज़न नहीं होगा, बल्कि एक ही बिग बॉस शो दोनों प्लेटफॉर्म्स पर प्रसारित किया जाएगा।”

बिग बॉस OTT के विनर्स और होस्ट

‘बिग बॉस OTT 1’ को करण जौहर ने होस्ट किया था। इस सीजन की विनर दिव्या अग्रवाल थीं। वहीं बिग बॉस ओटीटी 2 को सलमान खान ने होस्ट किया था और एल्विश यादव शो के विनर बने थे। तीसरा सीजन अनिल कपूर ने होस्ट किया था और शो को सना मकबूल ने जीता था।

‘बिग बॉस OTT’ रद्द होने पर यूजर्स के रिएक्शन

दर्शक भी मेकर्स के फैसले को सपोर्ट कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि अलग से ओटीटी वर्जन की जरूरत नहीं है जब टीवी वाला शो भी ओटीटी पर आता है। लोगों का ये भी कहना है कि हिंदी में एक बिग बॉस ही काफी है।