Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी के इस वीकेंड के वार में अनिल कपूर ने कंटेस्टेंट की जमकर क्लास लगाई। वहीं संडे को वीकेंड का वार को स्पेशल बनाने के लिए रवि किशन ने भी शिरकत की। शो के इस वीकेंड का वार में विशाल पांडे के माता-पिता भी पहुंचे थे। उन्होंने अरमान मलिक को लताड़ा और बेटे का सपोर्ट किया। वहीं इस हफ्ते एक बड़ा एविक्शन भी हुआ। चंद्रिका दीक्षित शो से आउट हो गई हैं। वड़ा पाव गर्ल ने शो से बाहर आने के बाद अपनी भड़ास निकाली है।

चंद्रिका दीक्षित ने किसपर निकाली भड़ास

चंद्रिका दीक्षित के मन में एविक्ट होने को लेकर खूब गुस्सा भरा है। उन्होंने कहा, ”आप मुझे गिरा रहे हो एक को उठा रहे हो, आप ऐसा कैसे कर सकते हो। अब समझ में आया कि इंसान अपने मतलब के लिए कुछ भी कर सकता है। मैंने कभी किसी के लिए गलत नहीं कहा लेकिन लोगों ने कहा कि इसकी पॉजिटिव चल गई अब निगेटिव करते हैं।”

अदनान शेख की वाइल्ड कार्ड एंट्री

चंद्रिका दीक्षित उर्फ वड़ा पाव गर्ल के बेघर होने के बाद अब 11 कंटेस्टेंट बचे हैं वहीं शो में एक वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हो चुकी है। शो में अदनान शेख ने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर हिस्सा लिया है। अदनान मशहूर इन्फ्लुएंसर फैजल शेख की टीम का हिस्सा हैं। घर में घुसते ही अदनान ने लव कटारिया से पंगा ले लिया है। अदनान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर रील बनाकर फेमस हुए हैं। अदनान एमटीवी के शो Ace Of Space 2 का हिस्सा भी रह चुके हैं। इस शो में वो रनरअप थे। अदनान कई फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ चुके हैं।

ये कंटेस्टेंट बचे हैं

बिग बॉस से पायल मलिक, मुनीष खटवानी, पौलोमी दास और चंद्रिका दीक्षित के एविक्ट होने के बाद घर में लव कटारिया, साई केतन राव, अरमान मलिक, कृतिका मलिक, सना मकबूल, शिवानी कुमारी, सना सुल्ताना, दीपक चौरसिया, नेजी और विशाल पांडे बचे हैं। अब वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अदनान शेख भी शो में शामिल हो गए हैं।