Bigg Boss Marathi Winner: टीवी चैनल कलर्स मराठी के रिएलिटी शो बिग बॉस मराठी का फिनाले रविवार को संपन्न हुआ, जिसमें एक्टर मेघा धड़े ने पुष्कर जोग को हराकर बिग बॉस मराठी की ट्रॉफी जीत ली। इसके अलावा उन्हें 50 लाख रुपए प्राइज मनी के बतौर मिलेंगे।
बिग बॉस मराठी की शुरुआत 15 कंटेस्टेंट्स के साथ हुई थी जिसमें से 6 कंटेस्टेंट्स तीन महीने के बाद फिनाले तक पहुंचे थे। मेधा और पुष्कर के अलावा स्मिता गोंडकर. आस्ताद काले, साईं लोकुर और शर्मिष्ठा राउत भी फाइनल में पहुंचे थे। बिग बॉस मराठी के भव्य ग्रैंड फिनाले में कई सितारों ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी। इनमें रुतुजा धर्माधिकारी, जुई गडकरी, राजेश श्रृंगारपुरे, सुशांत, विनीत बोंडे, त्यागराज खादिलकर, भूषन काडू, आरती सोलंकी, नंदकिशोर चौघुले और रेशम टिपनिस शामिल रहे।
#BiggBossMarathi च्या पहिल्या Season ची विजेती ठरली @meghadhade #ColorsMarathi तर्फे हार्दिक अभिनंदन… #BBMarathiFinale @manjrekarmahesh pic.twitter.com/v6JvJYu2gG
— Colors Marathi (@ColorsMarathi) July 22, 2018
कई हफ्तों के इस सफर में बिग बॉस के घर में कई खट्टी-मीठी तकरार और प्यारे भरी बातें देखने को मिलीं थीं। शो के आखिरी एपिसोड में दर्शकों को काफी मनोरंजन देखने को मिला। शो के छह फाइनलिस्ट एक साथ ठुमके लगाते हुए नजर आए। मेघना और शर्मिष्ठा ने ‘पिंगा’ गाने पर डांस किया। जबकि साईं और पुष्कर रोमांटिक गाने पर डांस करके हुए दिखाई दिए। अस्मिता और अस्ताद भी दर्शकों का डांस परफॉर्मेंस से मनोरंजन करते हुए नजर आए। इसके साथ ही सभी कंटेस्टेंट्स मिलकर एक साथ ‘आज की रात’ गाने पर भी डांस किया।


मेघा धड़े ने बिग बॉस मराठी फिनाले जीत लिया है। फिनाले उन्होंने पुष्कर जोग को हराकर बिग बॉस मराठी का टाइटल जीता है। उन्हें बिग बॉस मराठी की ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।
स्मिता गोंडकर बिग बॉस मराठी की सबसे सशक्त कंटेस्टेंट्स में से एक थीं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि होस्ट सहित सात पूर्व कंटेस्टेंट्स कह रहे हैं कि उन्हें टॉप 2 में होना चाहिए था। बता दें कि स्मिता बिग बॉस मराठी के फिनाले के चौथे एलिमिनेशन का शिकार बनी हैं। और वह फिलहाल प्रतियोगिता से बाहर हो गई हैं।
बिग बॉस मराठी फिनाले का चौथा एलिमिनेशन। स्मिता गोंडकर बिग बॉस मराठी से बाहर हो गई हैं। अब मुकाबले में मेघा ढड़े और पुष्कर जोग बचे हैं।
साईं लोकुर बिग बॉस मराठी से एलिमिनेट हो गई हैं। स्मिता गोंडकर, मेघा ढड़े और पुष्कर जोग अभी घर में बरकरार हैं। साई लोकुर ने अपने एलिमिनेशन पर कहा कि वह यहां अपने 100 दिन पूरे कर बहुत खुश हैं। मैं खुश हूं कि मैंने हर वो सही काम किया है जिसकी वजह से आज मैं यहां तक पहुंची। मैं अपनी इस सुंदर जर्नी के लिए बहुत खुश हूं।
बिग बॉस के बचे प्रतिभागियों में से मेघा, साईं लोकुर, पुष्कर जोग और स्मिता गोंडकर अब एक्टिविटी एरिया में पहुंच गए हैं। जहां से आगे के राउंड के लिए फाइनल सिलेक्शन की प्रक्रिया होनी है।अब सभी प्रतिभागी मराठी अभिनेत्री सई ताम्हणकर के साथ कदमताल करते नजर आ रहे हैं।
बिग बॉस मराठी के फाइनल मुकाबले का रोमांच चरम पर। प्रतिभागी साईं लोकुर और पुष्कर अंतरंग(इंटिमेट) डांस करते हुए। दर्शकों की बज रहीं तालियां।
हर्षदा खानविल्कर ने मेघा और स्मितो को अपना पसंदीदा कलाकार चुना, जिन्हें वह बिग बॉस मराठी शो के टॉप 2 में देखना चाहती हैं। इस दौरान उन्होंने शो के होस्ट महेश मांजरेकर को सेक्सी करार दिया।
बिग बॉस मराठी के शो से एक और प्रतिभागी हुआ बाहर। अस्ताद काले भी हुए बेदखल।अब मराठी बिग बॉस हाउस में बचे हैं सिर्फ पुष्कर, स्मिता और साईं तथा मेघा। बिग बॉस हाउस से बाहर होने पर अस्ताद ने अपने सभी प्रशंसकों से खेद जताया। वोट देने वाले प्रशंसकों को शुक्रिया भी अदा किया।
बिग बॉस मराठी ट्राफी की मेघा हैं प्रबल दावेदार। वह बिग बॉस मराठी के पहले सीजन की किचेन क्वीन रह चुकी हैं। अपने नॉनस्टाप परफारमेंस के लिए जानी जाती हैं। दर्शक मेघा को सबसे तगड़ा दावेदार मान कर चल रहे हैं।
बिग बॉस मराठी शो में चौंकाने वाली घटना। वाइल्ड कार्ड एंट्री पाने वाली शर्मिष्ठा राउत बिग बॉस शो से हुईं बेदखल। प्रशंसक हुए निराश
बिग बॉस मराठी शो के होस्ट महेश मांजरेकर इस वक्त फाइनलिस्ट अस्ताद काले, मेघा धड़े, साईं लोकुर, पुष्कर, स्मिता गोंडकर और शर्मिष्ठा राउत से बातचीत कर रहे हैं। दर्शकों में फाइनलिस्ट की प्रतिक्रियाओं पर सबकी नजर
बिग बॉस मराठी ग्रैंड फाइनल मुकाबला शुरू हो गया है। फाइनलिस्ट आस्तद काले, मेघा धड़े,साईं लोकुर, पुष्कर जोग, स्मिता और शर्मिष्ठा की परफारमेंश से धमाकेदार शुरूआत।