Bigg Boss Malayalam Contestants List, Participants Names: 16 कंटेस्टेंट्स, 100 दिन और एक बड़ा घर… और दर्शकों की नजरें। बिग बॉस मलयालम का आगाज हो रहा है। मलयाली आडियंस एक ही छत के नीचे तमाम सेलिब्रेटी तीन महीने का समय बिताते देखेंगे। घर पर जाने वाले हाउसमेट्स पूरे दुनिया से कट जाएंगे और उनपर सिर्फ उन पर बिग बॉस के कैमरे की नजरें होगी। शो में बिग बॉस आडियंस और कंटेस्टेंट्स के बीच का एक माध्यम बनते हैं। बिग बॉस कंटेस्टेंट के पास न तो न्यूजपेपर होगा और न ही टेलीविजन, मोबाइल, इंटरनेट इस सभी चीजों से दूर वह बिग बॉस के संसार में होंगे। उम्मीद की जा रही है कि घर के अंदर जाने वाले यह सभी प्रतिभागी एक परिवार के जैसे रहेंगे। हर सुबह सभी लोग एक दूसरे को ही देख सकेंगे, हालांकि शो में ऐसा भी हो सकता है कि यही घर वाले एक दूसरे से विवाद करते हुए भी नजर आए। शो में कंस्टेंट्स एक दूसरे को घर से बाहर करने के लिए किसी भी को-कंटेस्टेंट को नॉमिनेट भी कर सकते हैं। शो का होस्ट हफ्ते में केवल दो दिन ही नजर आएगा। हर हफ्ते वोटिंग के आधार पर किसी एक प्रतिभागी को शो से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। यह पूरी प्रक्रिया आडियंस के वोटों के आधार पर ही होगी।
Bigg Boss Malayalam Contestants List: छोटे पर्दे पर उतरे मोहनलाल ने किया बड़े शो का आगाज
Bigg Boss Malayalam Contestants List, Participants Names: शो में कंस्टेंट्स एक दूसरे को घर से बाहर करने के लिए किसी भी को-कंटेस्टेंट को नॉमिनेट भी कर सकते हैं। शो का होस्ट हफ्ते में केवल दो दिन ही नजर आएगा।
Written by जनसत्ता ऑनलाइन
Updated:

TOPICSBigg Boss
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा मनोरंजन समाचार (Entertainment News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 24-06-2018 at 18:51 IST
Highlights
घर में एंटर करने वाली अगली सदस्य हैं एक्ट्रेस हिमा शंकर। घर में जाने से पहले हिमा ने भी अपने परफॉर्मेंस से तारीफें बटोरीं।
मलयालम टीवी इंडस्ट्री के एक्टर श्रीनीष अरविंद घर में एंटर करने वाले अगले सदस्य हैं। घर में जाने से पहले श्रीनीष ने रोमांटिक गानों पर परफॉर्म किया।
मशहूर एक्टर जेगती श्रीकुमार की बेटी श्रीलक्ष्मी बिग बॉस की अगली कंटेस्टेंट हैं। श्रीलक्ष्मी दो साल के लंबे गैप के बाद टीवी पर नजर आ रही हैं।
बिग बॉस के घर में जाने वाले दूसरे सदस्य हैं दीपन मुरली। दीपन मलयालम टीवी इंडस्ट्री के एक जानेमाने नाम हैं।
घर में जाने से पहले श्वेता मेनन औऱ मोहनलाल बेहद गर्मजोशी से मिले। श्वेता ने मोहनलाल को केरल का बिगबॉस कह कर संबोधित किया। मोहनलाल ने भी श्वेता को अपने मशहूर तरीके से गले लगाकर घर के अंदर भेजा।
अभिनेत्री श्वेता मेनन बिग बॉस मलयालम के घर के अंदर जाने वाली पहली सदस्य बनीं। घर में जाने से पहले श्वेता ने अपने लाजवाब डॉस परफॉर्मेंस से लोगों की खूब तालियां बटोरीं।
सलमान खान बिग बॉस हिंदी को होस्ट करते हैं। पिछले कई सीजन से सलमान अपने दमदार अंदाज में बिग बॉस की एंकरिंग करते आए हैं। साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल का ये पहला बिग बॉस सीजन है लेकिन वो किसी भी अंदाज में सलमान को बराबरी की टक्कर दे रहे हैं।
बिग बॉस के तमिल औऱ तेलुगू वर्जन में जो बिग बॉस हाउस दिखा था ये वाला घर काफी शानदार है। बिग बॉस मलयालन का ये हाउस काफी बड़ा और लग्जरी है।
शो के होस्ट मोहनलाल वॉकिंग स्टिक पर टहलते हुए बिग बॉस हाउस में दाखिल हुए। मोहनलाल दर्शकों को घर से रूबरू करवा रहे हैं। थोड़ी देर में इसमें रहने वाले कंटेस्टेंट्स की एंट्री भी शुरू हो जाएगी।
शो की शुरुआत के साथ ही होस्ट कर रहे मोहनलाल ने इससे जुड़ी जानकारियां दीं। उन्होंने बताया कि किस तरह से 16 अलग-अलग मिजाज के लोग आने वाले 100 दिनों के लिए एक छत के नीचे साथ में रहेंगे।
एक्टर मोहनलाल की फिल्मों के मशहूर डायलॉग्स के साथ शुरू हुआ बिग बॉस मलयालम।