टीवी शो ‘बिग बॉस हल्ला बोल’ के सरप्राइज एलिमिनेशन में बीते दिन संभावना सेठ घर से बाहर हो गईं हैं। बिग बॉस के घर में संभावना हंगामों के लिए फेमस हो गईं थी।

एक ओर जहां वह डिंपी महाजन के साथ बिना वजह झगड़े करती नज़र आया करती थी या राहुल के घर बाहर कही गईं बातों को घर में उठाकर घर में लड़ाई करवाती देखी गई।

संभावना सेठ को घर से सरप्राइज एलिमिनेशन के दौरान बाहर कर दिया गया।

बिग बॉस ने सभी घरवालों को बताया कि सरप्राइज एलिमिनेशन का समय आ गया है और सभी घरवालों को गार्डन में एरिया में आने को कहा। तभी घर में 6 बाइक सवार लोग घर में आए।

बिग बॉस ने घरवालों को अपने अपने नाम की बाइक पर बैठने को कहा जब सभी घरवाले बाइक पर बैठे तो संभावना की बाइक घर से बाहर निकल गई जबकि बाकी घरवालों की बाइक रुक गई। इसके बाद बिग बॉस ने सभी फाइनल फाइल्स को बधाई दी।