Bigg Boss 13 के विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला अपने बर्थडे के दिन एक मुसीबत में पड़ गए। सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ शुक्ला का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति ने उन पर शराब पीकर एक गरीब शख़्स को पीटने का आरोप लगाया। अब इस वायरल वीडियो की सच्चाई सामने आई है जिसे देख सिद्धार्थ के फैन्स अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
वायरल वीडियो की सच्चाई बताते हुए स्पॉटबॉय को एक नजदीकी सूत्र ने बताया, ‘सिद्धार्थ के बहनोई को सुबह के समय कुछ गुंडों को लेकर उनके स्टाफ का फोन आया। और इसलिए सिद्धार्थ अपने बहनोई के साथ यह देखने गए कि क्या हो रहा था। जब दोनों ने उन लोगों को देखा और उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन लोगों ने, जिनके हाथों में चाकू थे, उन्हें धमकाने की कोशिश की।’ सूत्र ने आगे बताया कि सिद्धार्थ उन गुंडों को लोकल पुलिस स्टेशन भी ले गए और अगर सिद्धार्थ ने शराब पी होती तो वो पुलिस स्टेशन जाने की हिम्मत न करते।
सूत्र ने बताया कि जिन गुंडों ने सिद्धार्थ के साथ बदतमीजी की, उन्हें चाकू दिखाए, वो अब सलाखों के पीछे हैं। वायरल वीडियो में शख़्स कह रहा था, ‘ये सिद्धार्थ शुक्ला है, ड्रिंक करके गाड़ी चला रहा है।’ सिद्धार्थ शुक्ला उससे कुछ कहते हैं तो वो कहता है कि आपने उस गरीब इंसान को बेवजह मारा। सिद्धार्थ शुक्ला कहते हैं कि मुझे उसने चाकू दिखाया।
सिद्धार्थ शुक्ला के वायरल वीडियो का सच सामने आने के बाद उनके फैन्स काफी खुश नजर आ रहे हैं तो कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। आरूथी नाम के एक यूज़र ने लिखा, ‘शुक्रिया सच्चाई और वास्तविकता सामने लाने के लिए। आज उनका बर्थडे है और उनके दुश्मन फेक खबरें फ़ैला रहे हैं। कुछ शर्म करो दुश्मनों।’
मौतिमा घोष ने लिखा, ‘यह एक प्लान की हुए एक्टिविटी थी जो सिद्धार्थ को बदनाम करने के लिए की गई थी।’ शहनाज़ फैन फोरेवर की तरफ से ट्वीट किया गया, ‘गुंडा को तो हमने कभी वीडियो बनाते नहीं देखा? वो लोग आगे गुंडे होते तो वो खुद वीडियो क्यों बनाते?’ क्र्यान लवर नामक यूज़र ने लिखा, ‘हमारा सिद्धार्थ कुछ भी गलत नहीं कर सकता। वो एक हीरा है। हम हमेशा उसका सपोर्ट करेंगे। राहुल वैद्य के स्टाइल में कहूं तो राजा हमेशा राजा हो होता है। नफ़रत करने वाले डरते हैं तुमसे। उन्हें इग्नोर करो सिद्धार्थ शुक्ला।’