बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) से लोकप्रियता हासिल करने वाले मशहूर यूट्यूबर हिंदुस्तानी भाऊ ने टीवी क्वीन एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है। गौरतलब है कि हिंदुस्तानी भाऊ ने एक दिन पहले (रविवार) इंस्टाग्राम पर लाइव आकर कहा था कि वह 1 जून को बड़ा धमाका करेंगे। ये भी कहा था कि वह किसी बड़े बॉलीवुड सेलिब्रिटी को एक्सपोज करने वाले हैं। अब भाऊ ने एकता कपूर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने इस बाबत अपने इंस्टाग्राम पर दो वीडियो भी जारी किया है।

एक वीडियो में वे पुलिस स्टेशन के बाहर नजर आ रहे हैं जिसमें वह एकता कपूर और शोभा कपूर के खिलाफ पुलिस शिकायत करने की बात कह रहे हैं। इस दौरान उन्होंने पुलिस कंप्लेंट की कॉपी भी दिखाई। वहीं इसके बाद हिंदुस्तानी भाऊ ने एक और वीडियो जारी किया है जिसमें वह एकता कपूर के उस वेब सीरीज का जिक्र कर रहे जिसके खिलाफ शिकायत की है। भाऊ ने एकता कपूर और उनकी मां को इसके लिए भारतीय जवानों से माफी मांगने को कहा है। भाऊ ने एकता कपूर पर आरोप लगाया है कि उन्होंने भारतीय जवानों की छवि को खराब किया है।

हिन्दुस्तानी भाऊ के मुताबिक, एकता कपूर ने अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए  XXX नाम से एक वेब सीरीज बनाई है जिसमें आर्मी के जवान की कहानी दिखाई गई है। इस सीरीज में जवान ड्यूटी पर जाता है और उसकी पत्नी को किसी दूसरे के साथ अफेयर करते दिखाया गया है। हिंदुस्तानी भाऊ ने इसको लेकर अपनी नाराजगी जताई है। इस बाबत भाऊ अपने एक वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि एकता कपूर ने दिखाया है कि जब हमारे जवान बॉर्डर पर सेवा करने के लिए जाता है तो उनकी पत्नी अपने बॉयफ्रेंड के साथ अश्लील हरकत करती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hindustani Bhau (@hindustanibhau) on

भाऊ के मुताबिक वेब सीरीज में दिखाया गया है कि जवान जब बॉर्डर पर सेवा के लिए जाता है तो उसकी गैरमौजूदगी में उसकी पत्नी अपने बॉयफ्रेंड को घर पर बुलाती है और उसे सेना की वर्दी पहनाती है और उसे फाड़ती है।

उधर, स्पॉटबॉय से बातचीत में हिंदुस्तानी भाऊ ने कहा कि मेरे देश के खिलाफ बोलने वाले किसी को भी बर्दाश्त नहीं करूंगा। शोभा कपूर और एकता कपूर जैसे राष्ट्रविरोधी लोग सार्वजनिक रूप से यौन गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे हैं और युवाओं और उनके परिवारों के दिमाग को दूषित कर रहे हैं। उन्होंने हमारी भारतीय सेना, उनकी वर्दी को बदनाम करने की कोशिश की है जो राष्ट्रीय प्रतीक है।