सिद्धार्थ मल्होत्रा और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘बार बार देखो’ के एक सीन पर सेंसर बोर्ड की कैंची चलने के बाद बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट प्रिया मलिक ने विरोध किया है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म से एक ब्रा सीन को हटाने को कहा है। इस पर बोर्ड ने अडल्ट कॉमिक सीरीज सविता भाभी का रेफरेंस दिया है। सेंसर बोर्ड के इस फैसले के खिलाफ प्रिया मलिक ने सोशल मीडिया के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया। प्रिया ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। उन्होंने इसेक कैप्शन में लिखा, ‘because wearing a visible #bra would be indecent. #FreeTheNipple.’

प्रिया ने फिल्म का साथ देने के लिए सिंपल ड्रेस पहनी थी लेकिन वह ब्रा लेस थीं। ऐसा पहली बार नहीं है जब सेंसर बोर्ड ने किसी फिल्म पर इस तरह की टिप्पणी कर कैंची चलाई हो। इससे पहले भी सेंसर बोर्ड को अपने कई सुझावों के चलते विरोध झेलना पड़ा है। उड़ता पंजाब, जय गंगाजल, अलीगढ़, एंग्री इंडियन गॉडेस जैसी कई फिल्मों के दौरान सेंसर बोर्ड चीफ सुर्खियों में रहे थे।

देहरादून की रहने वाली प्रिया पेशे से टीचर हैं। वह 2014 में बिग ब्रदर ऑस्ट्रेलिया में नजर आई थीं। इसके बाद इस शो के भारतीय संस्करण बिग बॉस में भी प्रिया मलिक काफी चर्चित रही थीं।

फिल्म बार बार देखो 9 सितंबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को नित्या मेहरा ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म का म्यूजिक रिलीज हो चुका है जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। फिल्म का गाना काला चश्मा खूब हिट है। यह 90 के दशक में आए एक गाने का रीमेक है।

Because wearing a visible #bra would be indecent. #FreeTheNipple

A photo posted by Priya Malik (@priyasometimes) on