Bigg Boss 12: सलमान खान का शो बिग बॉस12 दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है। शो में कंटेस्टेंट्स के बीच होने वाली तकरार और सलमान खान की फटकार लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही है। हालांकि अक्सर शो में घरवाले बिग बॉस के नियमों को तोड़ते हुए नजर आते हैं। बात चाहे माइक के साथ छेड़छाड़ हो या फिर अंग्रेजी भाषा का प्रयोग। अब शिवाशीष मिश्रा ने बिग बॉस के खिलाफ बगावत कर दी है। जिसका अंजाम पूरे घरवालों को भुगतना पड़ा है।

चैनल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शो का प्रोमो वीडियो जारी किया है। यह शो आज रात (16 नवंबर) को प्रसारित किया जाएगा। दरअसल घरवालों ने इस सप्ताह का नया कप्तान रोमिल चौधरी को चुना है। रोमिल को बिग बॉस एक टास्क देते हैं जिसमें उन्हें एक कैदी को चुनना होता है। रोमिल इस टास्क के लिए शिवाशीष मिश्रा का नाम लेते हैं। बिग बॉस के आदेश के बाद भी शिवाशीष कैदी नहीं बनते हैं। शिवाशीष की इस बगावत का अंजाम सभी घरवालों को भुगतना पड़ता है। बिग बॉस सजा के तौर पर रोमिल को छोड़कर इस वीक घर से बेघर होने के लिए सभी घरवालों को सीधे-सीधे नॉमिनेट कर देते हैं।

नॉमिनेट होने के बाद सभी घरवाले शिवाशीष से खासा नाराजगी जाहिर करते हैं। सोमी शिवाशीष से कहती हैं कि आपका घमंड हम पर भारी पड़ गया। इस वक्त बिग बॉस के घर में मेघा धड़े, रोहित सुचांती, करणवीर बोहरा, सृष्टि रोड, शिवाशीष मिश्रा, रोमिल चौधरी, जसलीन, दीपक ठाकुर, श्रीसंत, सुरभि ज्योति और सोमी खान हैं। शनिवार और रविवार के एपिसोड का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। दरअसल वीकेंड का वॉर एपिसोड में सलमान खान घरवालों के बीच तीखी बात करते हुए नजर आते हैं। साथ ही एक कॉलर को भी किसी एक घरवाले के संग बातचीत का मौका मिलता है।

इटली में दीपिका-रणवीर से पहले ये सेलिब्रिटीज भी रचा चुके हैं शादी, देखिए कौन-कौन हैं शामिल