सलमान खान की गर्लफ्रेंड लूलिया वंतूर एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्हें हाल ही में बिग बॉस के सेट पर सलमान के लिए बनाए प्राइवेट कॉटेज में स्पॉट किया गया। रविवार को लूलिया ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो भी शेयर की है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा-“When u like it #watching #interesting #gotme #apple #red #instapic”। जिस तस्वीर को लूलिया ने शेयर किया है, उसे सलमान खान के कॉटेज में ही खींचा गया है। आपको बता दें कि सलमान लोनावला में ‘बिग बॉस-9’ की शूटिंग करते हैं तो वह एक अलग कॉटेज में ठहरते हैं। ताजा फोटो भी सलमान की कॉटेज से ही ली गई है।
इससे पहले लूलिया वंतूर सलमान खान के 50वें बर्थडे पर नजर आई थीं। वह भी पनवेल स्थित सलमान खान के फार्म हाउस पर मौजूद थीं। आपको बता दें कि सलमान और लूलिया की पहली मुलाकात रोमानिया में हुई थी। उन दिनों ‘जय हो’ के लिए सलमान रोमानिया में लोकेशन तलाश रहे थे। उसी वक्त दोनों मिले और काफी अच्छे दोस्त बन गए।
Read Also
पहली बार सफेद दाढ़ी में सामने आई सलमान खान की तस्वीर
सुल्तान में काम करने के लिए कैटरीना ने सेट पर बिताए 2 घंटे, पर सलमान ने नहीं कर पाए मदद?