अपने छोटे भाई की अचानक मौत के बाद रियलिटी शो ‘बिग बॉस 9’ के फेमस कंटेस्टेंट कीथ सिकेरा को बीच में ही शो छोड़ना पड़ा था। लेकिन अब खबर आ रही है कि वे बापस शो में रिएंट्री करेंगे।

गौरतलब है कि कीथ को शो से निकाला नहीं गया था इसलिए उनकी दोबारा एंट्री हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि कीथ शो की अपकमिंग वाइल्ड कार्ड एंट्री वाले कंटेस्टेंट कंवलजीत सिंह के साथ दोबारा एंट्री करेंगे।

खबर यह भी है कि कीथ की पूर्व पत्नी सम्युक्ता और प्रिंस नरूला की पार्टनर अनुकी भी शो में एंट्री कर सकती हैं। लेकिन अभी इन दोनों के आने की पूरी तरह पुष्टि नहीं हो पाई है।