बिग बॉस हाउस में अब तक सबसे छोटी दिगांगना किसी भी तरह के विवाद में नहीं फंसी, लेकिन रिषभ के घर में एंट्री करने के बाद उन पर मुश्किलों के बादल मड़ढा़ने लगे हैं। लेकिन दिगांगना शो के दौरान ज्यादा कठिन टास्क करें इससे पहले ही उनके पिता नीरज सूर्यवंशी ने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट को वार्निंग दी है।

दिगांगना के पिता ने कहा मेरी बेटी से जो दुर्व्यवहार कर रहा उसे “मुंहतोड़ जवाब” पाने के लिए तैयार हो रहना चाहिए। उन्होंने कहा दिवांगना अपनी देखभाव अच्छे से कर सकती हूं, मैं उनके लिए बेफिक्र हूं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि हो सकता है दिगांगना इस हफ्ते शो से बाहर हो जाएं।

गौरतलब है कि बिग बॉस हाउस में रिषभ की वाइल्ड कार्ड एंट्री से एक के बाद एक विवाद पैदा हो रहा है, जहां एक हाल ही शो में कीश्वर से कुत्ते वाला टास्क कॉप्लीकेट टास्क करवाया गया तो वहीं दूसरी ओर दूसरे प्रतिभागियों के बीच छोटी-छोटी बातों पर इगो साफ तौर पर नजर आ रहा है। ऐसे में रिषभ ने सभी को विवादों में लाकर खड़ा कर दिया है।