छोटे पर्दे के लोकप्रिय रियेलिटी शो बिग बॉस 8 के घर से 36 चाइना टाउन’ अभिनेता उपेन पटेल को बेघर कर दिया गया है।

अचानक शो के प्रतिभागी उपेन पटेल का यूं ‘बिग बॉस 8’ के घर से बाहर हो जाने पर उपेन खुद और साथ ही घर के बाकी प्रतिभागी हैरान हैं।

उपेन को तो यह विश्वास ही नहीं हो रही कि वह घर से बाहर कर दिए गए हैं।

सूत्रों की मानें तो उपेन ने यह कहा है कि ‘मैं पूरी तरह हतप्रभ था कि मैं बाहर हो गया। मेरा बाहर होना थोडा अलग था क्योंकि यह काफी देर रात में हुआ।

अचानक बिग बॉस से घोषणा हुई और हम सब बाहर आ गए। ‘ घर में ऐसा पहली बार हुआ है जब अचानक बीच सप्‍ताह में किसी प्रतिभागी को घर से बाहर निकाला गया है।’