छोटे पर्दे का लोकप्रिय शो ‘बिग बॉस 8’ इन दिनों रोमांचक होता जा रहा है। कभी डायंड्रा और गौतम के बीच किस, कभी डायंड्रा की प्रेग्नेंसी न्यूज़ तो अब करिश्मा के रो देने पर ‘दबंग’ सलमान खान को गुस्सा आ जाना।

जी हां वीकेंड के वार में इस हफ्ते सलमान खान प्रतिभागियों के साथ मजाक के मूड में पेश आ रहे थे। हैं।

इस ‘वीकेंड के वार’ में सलमान खान ने घरवालों के साथ एक टास्क खेला। इस टास्क खेल के दौरान घरवालों ने प्रीतम और करिश्मा की दोस्ती के बार में कुछ मजाक करना शुरू कर दिया।

Salman Khan Weekend Ka War
इस ‘वीकेंड के वार’ में सलमान खान ने घरवालों के साथ एक टास्क खेला।

 

घरवालों के साथ-साथ सलमान खान ने भी मजाकिया मूड में कुछ बातें कह दी जो करिश्मा को रास नहीं आई और वह फूट-फूट कर रोने लगी। करिश्मा ने रोते हुए सलमान खान से कहा ‘इट इज़ नॉट फनी।’

Karishma Cried Salman Khan
करिश्मा ने रोते हुए सलमान खान से कहा ‘इट इज़ नॉट फनी।’

 

पहले सलमान ने करिश्मा की बात को नज़र अंदाज़ किया लेकिन जब करिश्मा रोने लगीं तो सलमान खान को आ गया गुस्सा।