बिग बॉस 8 में उपेन पटेल और करिश्मा तन्ना की नज़दीकियां किसी से छिपी नहीं है। शुरुआत से ही उपेन ने करिश्मा के प्रति अपने लगाव को ज़ाहिर किया है।
हाल ही में नेशनल टेलीविजन पर प्रसारित बिग बॉस 8 प्रसारण में उपने ने करिस्मा के सामने उनके लिए लगाव को जाहिर किया। और करिश्म ने भी इसके लिए हामी भर दी। करिश्मा ने कहा, “बिग बॉस के घर से निकलने के बाद वे इस रिश्ते को एक नया आयाम देना चाहती हैं।”
अदाकारा करिश्मा तन्ना के इस इज़हार के बाद उनके प्रेमी रह चुके रुषाभ चोक्सी ने गुस्से में माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्वीट्स की बौछार कर दी।
उन्होंने बिग बॉस के घर में करिश्मा तन्ना की उफने के प्रति दीवानगी पर आश्चर्य जताया।
Upen you can have her. I’ll get a new and better one lol #BB8 #WeAreWithGautam
— Rushabh Choksi (@RushabhChoksii) January 22, 2015
It’s heart breaking to see whatever is happening in the #BB8 house. But I’m glad it’s out. It could have been civil but …#WeAreWithGautam
— Rushabh Choksi (@RushabhChoksii) January 22, 2015
All relationships go through a test a bad phase and shit bt der is way to go about things. What KT is doing is disgusting & out right tacky
— Rushabh Choksi (@RushabhChoksii) January 22, 2015