Gauhar Khan: Bigg Boss की पूर्व कंटेस्टेंट और टीवी की चर्चित एक्ट्रेस गौहर खान सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के साथ ही कई वजहों को लेकर चर्चा में रहती हैं। इस बीच गौहर अपनी एक तस्वीर को लेकर सुर्खियों में बनी हुईं हैं। दरअसल गौहर खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक रिश्ता फोटो शेयर किया है जिस पर यूजर्स खुशी जताने के साथ ही कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। वहीं बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ ने भी गौहर के इस तस्वीर पर अपना रिएक्शन दिया है जिसपर गौहर ने भी जवाब दिया।
गौहर ने तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- रिश्ता फोटो। इस फोटो में गौहर ब्लू कलर का लहंगा पहने नजर आ रही हैं। लहंगे पर खूबसूरत कढ़ाई की हुई है। साथ ही मैचिंग के झुमके के साथ कर्ली बाल में गौहर की खूबसूरती काफी निखर कर आ रही है। यही वजह रही है कि गौहर इस तस्वीर को रिश्ते के लिए पर्फेक्ट तस्वीर माना और शेयर कर दिया। उनकी दोस्त नेहा कक्कड़ ने फिर देर नहीं लगाई और लिखा- हमें लड़की पसंद है। गौहर को ये कमेंट काफी पसंद आया और जवाब में लिखा- हा हा हा.. सो क्यूट।
बता दें गौहर हमेशा ही चर्चा में बनी रहती हैं। कभी अपने डांस को लेकर तो कभी किसी बयान को लेकर। बिग बॉस के 7वें टाइटल खिताब जीतने के बाद उनकी लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ। बिग बॉस में ही उनकी एक्टर कुशाल टंडन से दोस्ती हुई और फिर दोनों रिलेशनशिप में आ गए थे। लेकिन साल 2014 में दोनों का ब्रेकअप हो गया। इसके बाद कोरियोग्राफर मेलविन लुईस के साथ उनके डेट की खबरें मीडिया की सुर्खियां बनीं। दोनों ने डांस वीडियो ‘आते-जाते हंसते गाते’ में डांस को लेकर भी खूब चर्चा में रहे। गाने में इनकी केमिस्ट्री को फैंस ने काफी पसंद किया था। वहीं दोनों को साथ में कई बार स्पॉट किया गया। सोशल मीडिया पर वे आपस में कई तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करते हैं।