बिग बॉस 7 की विनर रहीं एक्ट्रेस और मॉडल गौहर खान अपनी शादी पर लग रही सभी अटकलों को विराम देकर अब शादी करने जा रही हैं। मीडिया में आई हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गौहर खान अपने ब्वॉयफ्रेंड जैद दरबार से दिसंबर में शादी कर रही हैं। पहले ये अटकलें लगाई जा रही थी कि उनके शादी नवंबर में होने वाली है। लेकिन स्पॉटबॉय की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, गौहर खान और जैद दरबार का निकाह 24 दिसंबर को फिक्स हो गया है। उनके शादी का यह सेलिब्रेशन मुंबई के एक होटल में दो दिनों तक चलेगा। हालांकि दोनों ने अभी अपनी शादी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है।
गौहर पिछले दिनों बिग बॉस 14 में सिद्धार्थ शुक्ला और हिना खान के साथ तूफानी सीनियर्स बनकर गईं थीं। उन्होंने शो में 2 हफ़्ते गुजारे। उसके बाद वो अपने ब्वॉयफ्रेंड जैद के साथ हॉलिडे पर गोवा भी गईं जहां से उस जोड़ी ने अपनी खूबसूरत तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की। लोग दोनों की जोड़ी को खूब पसंद भी कर रहे हैं।
आपको बता दें कि जैद दरबार जाने माने म्यूज़िक डायरेक्टर इस्माइल दरबार के बेटे हैं। जैद डांस कोरियोग्राफर हैं। इस्माइल दरबार ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि गौहर खान उनके बेटे जैद से 5 साल बड़ी हैं लेकिन इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता।
उन्होंने कहा, ‘मेरे बेटे जैद ने मुझे बताया था कि दोनों एक दूसरे को लेकर काफी सीरियस हैं। और इससे मुझे कोई दिक्कत नहीं है। एक पिता के रूप में, मैंने उन्हें एक बार कहा था कि वो उनसे पांच साल बड़ी हैं। इसलिए यह तय कर लो कि प्यार असली है या नहीं। और जब हम लोग गौहर से मिलें और उनके साथ वक़्त बिताने के बाद हमें भी यकीन हो गया कि गौहर हमारे बेटे का बहुत ख्याल रखतीं हैं। मेरी पत्नी ने गौहर से बात करने के बाद मुझसे कहा कि यह बहुत अच्छी है।’
इस्माइल दरबार ने यह भी बताया कि बिग बॉस में बतौर तूफानी सीनियर एंट्री से पहले गौहर उनके घर गईं थीं। उन्होंने बताया कि सभी ने साथ में मिलाकर बिरयानी भी खाई और उनकी पत्नी ने गौहर से 4 घंटे तक बातचीत की।