Bigg Boss 19: इंतजार लगभग खत्म होने वाला है, ‘बिग बॉस’ अपने अगले सीजन के लिए तैयार है और संभावित प्रतियोगियों को लेकर चर्चा ऑनलाइन शुरू हो चुकी है। खबरों के मुताबिक, टीवी स्टार श्रद्धा आर्या और धीरज धूपर उन हस्तियों में शामिल हैं, जिन्हें सलमान खान के इस रियलिटी शो में शामिल होने के लिए संपर्क किया गया है।
टीवी कलाकार श्रद्धा आर्या-धीरज धूपर बिग बॉस 19 में हो सकते शामिल
बिगबॉस_ताज़ाखबर इंस्टाग्राम हैंडल के हालिया अपडेट के अनुसार, टीवी कलाकार श्रद्धा आर्या और धीरज धूपर को बिग बॉस 19 में शामिल होने के लिए संपर्क किया गया है। हैंडल ने शेयर किया, “धीरज धूपर के बाद, अब उनकी ‘कुंडली भाग्य’ की को-स्टार श्रद्धा आर्या को भी ‘बिग बॉस 19’ के लिए संपर्क किया गया है। धीरज और श्रद्धा दोनों ही इस प्रपोजल पर विचार कर रहे हैं, लेकिन निर्माता इस ऑन-स्क्रीन जोड़ी को शो में लाने के इच्छुक हैं। दोनों को भारी रकम ऑफर की गई है।”
धीरज और श्रद्धा के अलावा, कई अन्य भारतीय हस्तियों के भी इस शो में शामिल होने की खबर है। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर धनश्री वर्मा, जिन्होंने हाल ही में क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक लेकर सुर्खियां बटोरी थीं, वो भी इस दौड़ में शामिल हैं। रियलिटी शो के अगले सीजन की तैयारी के साथ, फैंस बेसब्री से सितारों से सजी इस सीरीज का इंतजार कर रहे हैं।
मेजिकल पानी पीती हैं अंकिता लोखंडे, गिलास में ये बात कहकर भरती हैं घूंट
लता सबरवाल से भी किया गया संपर्क
इनके अलावा, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा की मां की भूमिका निभाने के लिए मशहूर लता सबरवाल को भी ‘बिग बॉस 19’ के लिए संपर्क किया गया था। शुरुआत में, खबर थी कि वो इस शो में शामिल हो सकती हैं। हालांकि लता ने इंडिया फोरम्स को दिए एक बयान के साथ इन अफवाहों पर विराम लगा दिया। उन्होंने कहा, “हां, मुझसे संपर्क किया गया था, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर रही हूं।”
अन्य कंटेस्टेंट्स की बात करें तो ममता कुलकर्णी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल होने की खबर आ रही है। उनके अलावा मुनमुत दत्ता, शरद मल्होत्रा और गौरव तनेजा भी इस शो का हिस्सा हो सकते हैं।