Bigg Boss 17: ‘बिग बॉस’ के शो में कई रिश्ते बने और टूटे हैं। इस शो के 14वें सीजन में टीवी की बड़ी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ उस वक्त शामिल हुई थीं, जब उनका रिश्ता टूटने की कगार पर था। लेकिन ये शो उनके लिए सहारा बना और दोनों एक होकर बाहर निकले। अब जल्द ही उनके घर किलकारी गूंजने वाली है। लेकिन इस सीजन में अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन का रिश्ता दिन पर दिन बिगड़ता ही जा रहा है। सोशल मीडिया पर कहा जा है कि उनकी शादी नहीं चलने वाली। दोनों को अक्सर एक दूसरे के साथ झगड़ते हुए देखा जाता है।
आने वाले एपिसोड में दोनों के बीच खाना बनाने को लेकर बहस होने वाली है। जिसमें अंकिता का दिल बुरी तरह टूटने वाला है। कलर्स ने शो का प्रोमो शेयर किया है, जिसमें अंकिता को किचन में खाना बनाते हुए देखा जा सकता है। इस बीच खानजादी वहां खड़ी हैं और अंकिता को बताती हैं कि खाने में क्या डालना है। ये सुनकर अंकिता नाराज होकर कहती हैं कि तुम ही बना दो। इसपर विक्की कहते हैं कि उन्हें (खानजादी को) ही बनाने दिया जाए। विक्की ये भी खानजादी से कहते हैं, “तुम बना दो न, खत्म करो।”
ये सुनकर अंकिता गुस्सा हो जाती हैं और कहती हैं कि वो भी अच्छा बना सकती हैं। इसपर विक्की कहते हैं कि खानजादी तुमसे अच्छा बनाती है। अंकिता कहती हैं, “मेरे हाथ का खाना नहीं है।” इसपर विक्की कहते हैं, “तुमने क्या बनाया तीन साल में?” अंकिता को ये बात खटकती है और वह कहती हैं,” मैं बना रही थी न प्यार से।” विक्की कहते हैं, “जरूरत नहीं है। सौ लोग सुनते होंगे, सौ लोग देखते होंगे। इज्जत से तो बात कर ले यार।” फिर अंकिता बोलती हैं कि वह प्यार से बात करती हैं लेकिन विक्की उनकी बात सुनने को तैयार नहीं होते।
अंकिता-विक्की की मां ने दी थी सलाह
कुछ हफ्ते पहले बिग बॉस ने शो में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की मां को बुलाया था। दोनों की मांओं ने उन्हें एक दूसरे के साथ प्यार से रहने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा था कि दोनों के झगड़े बाहर बहुत खराब दिख रहे हैं और इनसे वह लोग परेशान भी हो जाते हैं। उसके बाद विक्की और अंकिता कुछ दिनों तक एक दूसरे के साथ अच्छे से रह रहे थे, लेकिन अब फिर उनमें झगड़े शुरू हो गए हैं।