टीवी का सबसे ज्यादा पॉपुलर शो ‘बिग बॉस-15’ में आए दिन नए-नए हंगामे और मजेदार गेम देखने को मिलते हैं। बिग बॉस के घर में अक्सर कंटेस्टेंट को आपस में कभी लड़ाई तो कभी मस्ती मजाक करते दिखाई देते हैं। वहीं अब शो के इस हफ्ते का वीकेंड का वार खास होने वाला है। इस हफ्ते वीकेंड के वार में अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती और गायक मीका सिंह अतिथि के रूप में नजर आने वाले हैं।

बता दें, मिथुन चक्रवर्ती ‘बिग बॉस-15’ में अपने आगामी रियलिटी शो ‘हुनरबाज’ के प्रमोशन के लिए आएंगे। इस शो को मिथुन, करण जौहर और परिणीति चोपड़ा के साथ जज करते नजर आऐंगे। ये शो आज रात 9 बजे कलर्स टीवी पर लॉन्च होने वाला है। इसी बीच बिग बॉस-15′ के वीकेंड के वार का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि मिथुन का परिचय देते हुए सलमान खान कहते हैं ‘पूर्व या पश्चिम, मिथुन सबसे अच्छे है’।

इस वीडियो में मिथुन और सलमान मजेदार क्विज गेम भी खेलते नजर आते हैं। इसी के बाद में प्रोमो वीडियो में देख सकते हैं कि मीका सिंह बिग बॉस के घर में प्रवेश करते हैं और अपने कुछ गीतों का प्रदर्शन करते हैं, जिसमें सलमान खान भी ढोल बजने में उनकी मदत करते हैं। सलमान खान इस दौरान मीका के साथ भांगड़ा भी करते हैं और कहते हैं ‘चक दे ​​फटे’।

https://youtu.be/UKWqVZrELzI

हालांकि प्रोमो का मुख्य आकर्षण तब होता है, जब हम मीका को देखते ही राखी सावंत की हैरान कर देने वाली अभिव्यक्ति जो देखते हैं। राखी सावंत को पूरी तरह से चौंका हुआ देख सलमान खान उनकी टांग खींचते हैं और हंसते हुए कहते हैं ‘राखी, तुम्हारी फेवरेट आ गया है’। इसके बाद राखी और मीका ने एक-दूसरे से बात करते नजर आते हैं।

बता दें, पिछले कुछ सालों में राखी सावंत और मीका को एक विवादास्पद रिश्ता शेयर करते देखा गया है। साल 2006 में राखी ने शिकायत की थी कि मीका ने उनके जन्मदिन की पार्टी में उनकी सहमति के बिना उन्हें किस किया था। उस दौरान उन्होंने जबरदस्त सुर्खियां बटोरी थीं। हालांकि बाद में दोनों ने एक-दूसरे के साथ सुलह कर ली थी। दोनों को पिछले साल एक कॉफी शॉप के बाहर एक साथ फोटो भी खिंचवाया भी देखा गया था।