Big Boss 14 अपने नए सीज़न से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है। अपने थीम ‘अब सीन पलटेगा बिग बॉस देगा 2020 को जवाब’ के साथ बिग बॉस का घर हर लक्जरी से भरा है। पुराने कंटेस्टेंट्स के साथ नए कंटेस्टेंट्स मिलकर शो को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं।
वहीं अब खबर ये है कि शो की पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में सपना सप्पू की एंट्री हो सकती है। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, अपने इरोटिक वेब सीरीज ‘ सपना भाभी’ के लिए मशहूर एक्ट्रेस सपना सप्पू बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री से जा सकती हैं । बॉलीवुड में बी ग्रेड की एक्ट्रेस सपना सप्पू ने हिंदी भोजपुरी और गुजराती की लगभग 200 फिल्मों में काम किया है। वो मीडिया में दिए गए अपने बयानों को लेकर अक्सर विवादों में भी रही हैं।
मेरी फिल्मों से दिक्कत तो महेश भट्ट जो बनाते हैं वो क्या है- सपना सप्पू मीडिया के साथ खुलकर बातचीत करने और बातों को बेबाकी से रखने के लिए जानी जाती हैं। कुछ सालों पहले उन्होंने मीडिया को एक इंटरव्यू दिया था जिसमें महेश भट्ट और उनकी फिल्मों पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था, ‘ मुझे कहा जाता है कि मैं बी ग्रेड, सी ग्रेड एक्ट्रेस हूं। महेश भट्ट जो बनाते हैं वो क्या बनाते हैं? मेरी फ़िल्में बिकिनी, ग्लैमर, किसिंग और बेड सीन टाइप की होती हैं तो उनकी फिल्में भी तो वैसी ही होती हैं।’
महेश भट्ट की फिल्म में सनी लियोनी को लिए जाने को लेकर भी उन्होंने अपनी बेबाक राय दी थी। उनका कहना था, ‘ हमारे इंडिया में लाखों लड़कियां, इतनी स्ट्रगलर, एक से एक खूबसूरत बोल्ड सीन करने को तैयार हैं तो इन साहब ( महेश भट्ट) को इतनी जरूरत आ गई कि सनी लियोनी जैसी पोर्न स्टार को लेकर फिल्म बना रहे हैं। उन लाखों लड़कियों का क्या होगा जो उनकी फिल्मों में काम करना चाहती हैं, क्या उन्हें पहले वो सीखना पड़ेगा जो सनी लियोनी करती हैं, फिर हिंदी फिल्मों में काम मिलेगा?’
उन्होंने आगे कहा था, ‘ महेश भट्ट साहब! अगर आपका महेश भट्ट बैनर हटा दिया जाए आपकी फिल्म से, तो वो फिल्म कौन सी ग्रेड की होगी? आपसे रिक्वेस्ट है कि सी ग्रेड, बी ग्रेड कहना बंद कीजिए, क्योंकि मैं जो करती हूं, वही बड़ी- बड़ी एक्ट्रेस भी करतीं हैं।’