बिग बॉस 14 में इस वीकेंड सलमान खान घरवालों को सप्ताह भर घर में किए गए गलतियों के लिए डांट लगाने वाले हैं। आनेवाले ‘वीकेंड का वार’ का एक प्रोमो वीडियो जारी हुआ है जिसमें सलमान खान घर में नेपोटिज्म की बहस को लाने के लिए राहुल वैद्य को फटकार लगा रहे हैं। सलमान खान कहते हैं कि अगर कोई पिता अपने बच्चे के लिए कुछ करता है तो क्या वो नेपोटिज्म हो गया?
प्रोमो की शुरुआत में सलमान राहुल से कहते हैं, ‘राहुल, बात चली थी नेपोटिज्म के ऊपर, अगर मेरे पिता मेरे लिए कुछ करते हैं तो वो नेपोटिज्म है? फिर वो प्रसिद्ध गायक कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू से पूछते हैं, ‘जान, पिता ने आपको कितनी जगह रेकमेंड किया है?’ जान कहते हैं, ‘सर कहीं नहीं किया डैड ने मुझे रेकमेंड।’
फिर सलमान राहुल वैद्य से मुखातिब होकर कहते हैं, ‘आप अपने बच्चों को किसी और के ऊपर थोप रहे हो, प्रेशर डाल रहे हो, इस इंडस्ट्री के अंदर वो पॉसिबल है? मैं ये जानना चाहता हूं। यह प्लेटफॉर्म नेपोटिज्म लाने के लिए नहीं है।’ आपको बता दें कि इस हफ्ते के शुरुआती एपिसोड में नॉमिनेशन के दौरान राहुल वैद्य ने जान कुमार सानू पर नेपोटिज्म को लेकर आरोप लगाए। राहुल का कहना था कि उन्हें नेपोटिज्म से नफ़रत है और जान उसी के बल पर शो में बने हुए हैं।
Promo / Precap #WeekendKaVaarWithSalman #WeekendKaVaar pic.twitter.com/YwfQ7yjHoa
— SuzyCrxn (@suzybb14) October 30, 2020
शो की कंटेस्टेंट जैस्मीन भसीन का राहुल वैद्य के साथ वर्ल्ड टूर टास्क के दौरान ड्रामे को लेकर सलमान उन्हें भी डांट लगाते हैं। वर्ल्ड टूर टास्क के दौरान जैस्मीन रोने लगी थीं, उन्होंने राहुल के ऊपर पानी फेंका और उन्हें अब्यूज भी किया। सलमान जैस्मीन से कहते हैं, ‘जैस्मीन, राहुल ने आपको यह बात बहुत बार समझाने की कोशिश की थी कि छोड़ दो, चोट लग जाएगी। जैस्मीन ये रोना, धोना क्या ये जायज़ है? गाली भी दी, पानी भी फेंका, किस आधार पर? आप बहुत गलत चली गईं हैं।’
सलमान ने रुबीना दिलैक को टारगेट करते हुए उन्हें जैस्मीन का ‘पप्पेट मास्टर’ कहा और बोले कि रुबीना ने जैस्मीन को रोकने के बजाए आग में घी डालने का काम किया। उन्होंने रुबीना से कहा, ‘रुबीना वो क्या था जो आपने कहा पानी फेंकेगी, कुछ भी करेगी कोई रोकेगा नहीं? आप लोग हिंसा – हिंसा चिल्लाते रहते हो घर में अंदर। रुबीना आप अपनी ज़िन्दगी मुश्किल में डालती हैं, और दूसरों की ज़िन्दगी में भी मुश्किल लाती हैं। अपना पैशन- अपना पैशन, दूसरों का पैशन वॉयलेंस।’