कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस के घर में खूब लड़ाईयां हो रही हैं। बिग बॉस के ताजा प्रोमो में घर के सदस्य एजाज खान की गर्लफ्रेंड को लेकर विकास गुप्ता से लड़ाई हो गई। कलर्स टीवी ने बिग बॉस के इस प्रोमो को शेयर करते हुए लिखा है,’बयां होगी एजाज खान और विकास गुप्ता की नाराजगी और सामने आएगा उनकी तकरार का सच! इस लड़ाई का अंजाम होगा क्या।’
प्रोमो की शुरुआत में विकास गुप्ता घर की सदस्य निक्की तंबोली से कह रहे हैं,’ एक लड़की थी जिसके साथ मैं फ्रेंडली हो गया था। मालूम चला ये उसकी गर्लफ्रेंड थी वो इसपर चीख रही थी।’ विकास और निक्की तंबोली की इस बात को एजाज खान सुन लेते हैं। इसके बाद एजाज और विकास गुप्ता में लड़ाई शुरू हो जाती है। विकास गुप्ता एजाज खान से कहते हैं,’बाहर की इंफॉर्मेशन गलत यहां पर बोलते हो ना, वो तो बोलो ही मत।’ इसपर एजाज खान विकास से कहते हैं,’मैंने तेरे को उस लड़की के बारे में पूछा ?’
इस दौरान घर के सदस्य दोनों में बीच-बचाव करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद बात एजाज के अब्बा तक पहुंच जाती है। विकास गुप्ता एजाज द्वारा अपने अब्बा के नाम के जिक्र की बात करते हैं। तो एजाज कहते हैं,’मेरे अब्बा तक मत पहुंच।’
विकास कहते हैं,’इसने क्या बोला, मेरी वजह से इसके अब्बा जेल चले जाते। तुमने जो किया है ना..’ इस दौरान प्रोमो में बीच-बचाव करते हुए अभिनव और अर्शी नीचे गिरते हुए नज़र आ रहे हैं। विकास गुप्ता आगे कह रहे हैं,’इतनी गंदगी मेरे बारे में बोली है, तेरे से गंदा आदमी कोई है नहीं। मैं तुम्हें जानता हूं।’ इसपर एजाज खान विकास गुप्ता को धमकी देते हुए कहते हैं,’तेरा मुंह तोडूंगा।’ तो विकास गुप्ता कहते हैं,’मेरा मुंह तोड़कर देख।’
गुस्से में एजाज खान घर के एक सामान को लात मारकर तोड़ देते हैं। तो विकास गुप्ता एजाज को उकसाते हुए कहते हैं,’जो तोड़ना है तोड़।’ फिर किसी बात को लेकर दोनों में मुंह बहस हो जाती है और एजाज खान विकास गुप्ता के मुंह की तरफ पंच मारते हुए नजर आ रहे हैं हालांकि विकास बच जाते हैैं।’ कुल मिलाकर लड़ाई से भरपूर बिग बॉस का यह एपिसोड बेहद दिलचस्प होने वाला है।