बिग बॉस का सीज़न 14 (Bigg Boss 14) अब से कुछ ही घंटों बाद कलर्स टीवी (Colorstv) पर रात 9 बजे से देखा जा सकेगा। अभी इस कॉन्ट्रोवर्शियल शो का ग्रैंड प्रीमियर भी नहीं हुआ है ना ही किसी कंटेस्टेंट की घर में एंट्री हुई है। लेकिन शो से जुड़े एक प्रोमो वीडियो में तनाव और एक दूसरे पर छींटाकशी का माहौल देखा जा सकता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

बता दें, कलर्स टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर घर के भीतर के गर्म माहौल का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। कलर्स ने उस प्रोमो को कैप्शन दिया है, ‘ बिग बॉस 13 में की गई गौहर खान की टिप्पणी पर करेंगे सिद्धार्थ शुक्ला रिएक्ट।’

इस सीज़न में बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट्स सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान और हिना खान दिखाई देंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये तीनों शो में कुछ दिनों के लिए रहकर नए कंटेस्टेंट्स को मॉनिटर करेंगें। खबरें हैं कि वो इस सीजन के कंटेस्टेंट्स को टास्क भी देंगे।

54 सेकेंड के नए प्रोमो में सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान के बीच के तनाव को साफ देखा जा सकता है। गौहर पिछले सीजन में सिद्धार्थ पर किए गए अपने टिप्पणियों को दोहराती हैं। वीडियो में शो के होस्ट सलमान खान गौहर से कहते हैं कि सिद्धार्थ की हरकतें देखकर आपने ओपनली बहुत कुछ कहा है। इसपर गौहर खान कहती हैं, ‘ हैशटैग गली का गुंडा, खाने का सलीका नहीं, बात करने की तमीज़ नहीं। मुझे गालियों से दिक्कत है। जिस पर सिद्धार्थ शुक्ला रिएक्ट करते हुए कहते हैं कि तुम्हें सब याद है? जवाब में गौहर कहती हैं कि सर मैंने एक- एक चीज़ सुनी थी।

वहीं हिना खान कहती हैं कि रियलिटी शो के आधार पर मैं किसी को जज नहीं करना चाहती। गौहर खान सिद्धार्थ के खिलाफ किए गए अपने पुराने कमेंट्स को दोहराते हुए कहती हैं, ‘ पोक पोक पोक, पहाड़ जैसे इंसान को पोक से फर्क नहीं पड़ना चाहिए। पोक की आड़ में सब कुछ जायज़ है क्या? सहनशीलता, नॉर्मेसी पेशेंस भी तो दिखाओ।’

इसके जवाब में सिद्धार्थ कहते हैं, जैसा भी था, जो भी था वो मैं था। गौहर कहती हैं कि सर आप सुनते नहीं हैं। पिछले सीजन में गौहर सिद्धार्थ के बिल्कुल खिलाफ दिखीं थीं। उन्होंने उनके गुस्सैल स्वभाव को लेकर कई ट्वीट भी किए थे। गौहर का यह भी कहना था कि सिद्धार्थ ने उनके साथ शो में काफ़ी बदतमीजी की थी।