Bigg Boss 14:  सारा गुरपाल बिग बॉस 14 के पहले हफ्ते में ही ‘घर से बेघर’ हो गई थीं। ऐसे में घर से बाहर आने के बाद खबर सामने आई है कि सारा को घर के अंदर जो टास्क दिया था, उस टास्क के दौरान सारा बुरी तरह से चोटिल हो गई थीं। सारा को चोट बिग बॉस की कंटेस्टेंट निक्की तंबोली की वजह से लगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक सारा को निक्की ने मुंह पर टास्क के दौरान प्रोडक्ट लगाने की कोशिश में उन्हें चोटिल किया।

ये टास्क था ‘बुल्डोजर टास्क’ जिसमें सारा इम्युनिटी पाने के लिए बुल्डोजर में बैठी थीं। सारा को बुल्डोजर से उठाने की कोशिश में निक्की ने कई हथकंडे अपनाए, इस दौरान उन्होंने सारा के मुंह पर एक प्रोडक्ट भी जबरन अप्लाई किया। इस दौरान निक्की के एक्रेलिक नेल्स सारा की आंखों में चुभ गए, जिससे उन्हें चोट लगी।

अब सारा की आंखों का ट्रीटमेंट चल रहा है। सारा ने अपने इंस्टाग्राम से कई पोस्ट शेयर किए हैं जो कि फैंस के हैं। फैंस सारा को उनकी आंखें जल्दी ठीक होने की ब्लेसिंग्स दे रहे हैं। ऐसे में सारा ने ये सारे पोस्ट अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किए हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद सारा के घर डॉक्टर्स ने विजिट किया। अब उनका ट्रीटमेंट चल रहा है। बताया जा रहा है कि चैनल ने सारा को चोट लगने के दौरान वाला सेग्मेंट ऑनएयर नहीं किया।

बावजूद इसके सारा ने कोई कंप्लेंट नहीं की और शो के लिए आगे बढ़ीं। वहीं बाद में सीनियर्स द्वारा सारा को घर से बेघर करने की घोषणा कर दी गई। फिलगाल सारा ‘अंडर मेडिकल केयर’ हैं।